Rishabh Pant against Pat Cummins: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दो दिन का खेल काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहा और तीसरे दिन भारत पर वापसी का दबाव है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद, क्रीज पर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की जोड़ी मोर्चा संभालने का काम कर रही है। इस दौरान शनिवार (28 दिसंबर) के खेल के शुरूआती कुछ ओवरों में ही ऋषभ का चिरपरिचित आक्रामक अंदाज देखने को मिला और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ एक जबरदस्त शॉट खेलकर चौका बटोरा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
ऋषभ पंत ने पैट कमिंस के खिलाफ आगे बढ़कर खेला जोरदार शॉट
मौजूदा सीरीज में ऋषभ पंत ने बल्ले से भले ही बड़ी पारियां न खेली हों लेकिन उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा है और इसकी झलक तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही देखने को मिली। भारत की पारी का 49वां ओवर करने आए पैट कमिंस की गुड लेंथ गेंद पर ऋषभ आगे बढ़कर जोरदार शॉट खेलते नजर आए और मिड-ऑन के ऊपर से हवाई शॉट खेलते हुए चौका बटोरा।
आप भी देखें वीडियो:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में अभी तक खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं ऋषभ पंत
भारत के घरेलू टेस्ट सीजन में ऋषभ पंत ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और शानदार लय में लग रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में वह अपनी पांच पारियों में एक भी बार बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। यहां तक कि उनके बल्ले से अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं आया है, जो निश्चित रूप से भारतीय टीम के साथ-साथ फैंस के लिए भी चिंता का विषय है। पंत ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 37 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, उन्होंने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमशः 21 और 28 का स्कोर बनाया। जबकि ब्रिस्बेन में उनके बल्ले से सिर्फ 9 रन ही आए थे। ऐसे में भारत को उम्मीद होगी कि मेलबर्न में ऋषभ बड़ी पारी खेलें और मुश्किल समय में टीम इंडिया की वापसी करने में मदद करें।