India vs Australia Boxing Day test day 2 report: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत पर सिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहली पारी में 474 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के भी पहली पारी में चार विकेट चटका दिए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 164/5 का स्कोर बनाया है और अभी भी पहली पारी में 310 रनों से पीछे हैं। दिन का खेल समाप्त होने से लगभग 20 मिनट का समय बचे होने पर ऑस्ट्रेलिया को दोनों सेट बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के विकेट मिल गए जिसके कारण अब वो इस मैच में मजबूत स्थिति में आ गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल 311/6 के स्कोर पर शुरू किया था और पहले सेशन में भारतीय टीम विकेट के लिए तरस गई। स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी को पहले दिन के अंदाज में ही आगे बढ़ाया और करियर के 34वें टेस्ट शतक को पूरा किया। उन्होंने पैट कमिंस के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को 400 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन के साथ भी छोटी-छोटी साझेदारियां करके वह ऑस्ट्रेलिया को 450 के पार ले गए।
अंतिम आधे घंटे में ऑस्ट्रेलिया की हुई वापसी
भारत ने पारी के दूसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था। वह केवल तीन रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल (24) और यशस्वी जायसवाल ने 43 रन जोड़े। राहुल को पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया। यहां से विराट कोहली और जायसवाल ने 100 रनों की साझेदारी करते तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह परेशान किया। ऐसा लग रहा था कि अब ऑस्ट्रेलिया को विकेट नहीं मिल पाएंगे।
इसी बीच लगभग 20 मिनट का खेल बचे होने पर जायसवाल ने हाथ में ही शॉट खेलकर रन लेने की कोशिश में अपना विकेट फेंक दिया। उन्होंने 82 रनों की शानदार पारी खेलकर अपना विकेट फेंका। इसके तुरंत बाद काफी अच्छे दिख रहे विराट कोहली भी 36 के स्कोर पर आउट हुए। नाइटवाचमैन आकाशदीप भी दिन का खेल समाप्त होने से पहले ही आउट हुए।