Rohit Sharma has less runs than Jasprit Bumrah wickets in this BGT: भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित चौथी पारी में तीसरी बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। रोहित ने लगातार दो मैचो में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के बाद इस मैच में ओपनिंग करने का फैसला लिया, लेकिन वह भी गलत साबित हुआ। मेलबर्न टेस्ट में रोहित पहली पारी में केवल पांच गेंद खेल सके और तीन रन बनाने के बाद पैट कमिंस का शिकार बन गए। वर्तमान सीरीज में रोहित के रनों से ज्यादा तो जसप्रीत बुमराह ने विकेट हासिल कर लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह के विकेटों से भी कम हैं रोहित शर्मा के रन
बुमराह इस सीरीज में इकलौते ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने अब तक हुए चारों टेस्ट मैच में अपना प्रभाव डाला है। उन्होंने अब तक 25 विकेट हासिल कर लिए हैं और इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बुमराह के बाद कोई दूसरा गेंदबाज अब तक इस सीरीज में 20 विकेट भी नहीं हासिल कर पाया है।
दूसरी ओर रोहित शर्मा चार पारियों में बल्लेबाजी करने के बावजूद केवल 22 रन बना सके हैं। इस तरह इस सीरीज में उनके द्वारा बनाए गए रन बुमराह द्वारा चटकाए गए विकेटों से भी कम हैं। रोहित ने अब तक इस सीरीज में 3, 6, 10 और 3 के स्कोर बनाए हैं। बुमराह इस सीरीज में बल्ले से भी 20 रन बना चुके हैं।चार पारियों में से दो में तो वह नाबाद लौटे हैं।
रोहित शर्मा के शर्मनाक आंकड़े
वर्तमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में यह 12वां मौका है जब रोहित दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। रोहित ने कुल 30 पारियों में बल्लेबाजी की हैं और इनमें 12 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाना काफी बड़ी बात है। अगर रोहित की केवल पिछली आठ पारियों को ही देखा जाए तो इसमें से पांच बार वह दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे हैं। पिछली 14 पारियों में रोहित से बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है और वही 52 उनका सर्वोच्च स्कोर भी रहा है।