Rishabh Pant as specialist batter: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी और इस वजह से वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे। पंत के स्थान पर ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में विकेटकीपिंग की थी। हालांकि, ऋषभ ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की और पहली पारी के दौरान 74 रन भी बनाए। इस बीच चोट के कारण पंत की फिटनेस पर सभी की नजर है। सीरीज के लिहाज से महत्वपूर्ण मैच में टीम मैनेजमेंट ऋषभ को बाहर नहीं रखना चाहता है, इसी वजह से यह संभावना भी जताई गई है कि उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है।
हालांकि, पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अगर ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हों और कीपिंग कर पाएं, तभी उन्हें खेलना चाहिए अन्यथा नहीं। शास्त्री के अनुसार अगर ऋषभ एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे तो उन्हें फील्डिंग भी करनी पड़ेगी और इससे उंगली की चोट ज्यादा सीरियस हो सकती है।
इस आर्टिकल में हम आपको 3 बड़े कारण बताने जा रहे हैं कि क्यों ऋषभ पंत को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहिए।
3. ऋषभ पंत का मौजूदा फॉर्म और इंग्लैंड में शानदार रिकॉर्ड
ऋषभ पंत का हालिया फॉर्म शानदार है और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी उन्होंने काफी अच्छा किया है। अभी तक 6 पारियों में ऋषभ ने 70.83 की औसत से 425 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा इंग्लैंड में पंत का बल्लेबाजी औसत 42.65 का है, जो दर्शाता है कि उन्होंने इन परिस्थितियों में काफी अच्छा किया है। इसी वजह से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले अहम टेस्ट में उनकी मौजूदगी टीम इंडिया को मजबूती देगी।
2. भारतीय बल्लेबाज में लाते हैं एक्स फैक्टर
ऋषभ पंत आक्रामक बल्लेबाजी के जाने जाते हैं। अगर उनका बल्ला चलता है तो फिर कुछ ही समय में विरोधी टीम दबाव में आ जाती है। टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में पंत अपनी आक्रामकता से एक्स फैक्टर लाते हैं और बिना किसी दबाव के अपना स्वाभाविक खेल खेलते हैं। ऐसे में सीरीज के लिहाज से अहम मैनचेस्टर टेस्ट में पंत का मौजूद होना बेहद आवश्यक है।
1. करुण नायर का खराब फॉर्म
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर मौजूदा सीरीज में खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं। ऐसे में ऋषभ पंत स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं तो फिर ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका मिलेगा। ऐसे में जुरेल को नायर की जगह शामिल किया जा सकता है। आउट ऑफ फॉर्म करुण के स्थान पर ध्रुव बल्लेबाजी में मजबूती दे सकते हैं। हालांकि, उनका बल्लेबाजी पोजीशन क्या हो सकता है, इस पर जरूर विचार करना होगा।