Rishabh Pant as specialist batter Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट की शुरुआत 23 जुलाई से होनी है। इस मैच से पहले ऋषभ पंत की फिटनेस पर भी की नजर है। पंत को तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से वह पहले दिन ही मैदान से बाहर चले गए थे और फिर सिर्फ बल्लेबाजी के लिए दोनों पारियों में नजर आए थे। चोटिल होने के बावजूद पंत ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में कई एक्सपर्ट्स उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही प्लेइंग 11 में खिलाने का सुझाव दे रहे हैं, वहीं कुछ ऐसा ही हिंट भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने भी दिया। हालांकि, इससे रवि शास्त्री सहमत नहीं नजर आ रहे हैं। शास्त्री का मानना है कि अगर पंत फिट नहीं हैं तो उन्हें अगला मैच नहीं खेलना चाहिए।जसप्रीत बुमराह की गेंद पंत की बाईं इंडेक्स फिंगर में लगी, जब वह लेग साइड में गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। ध्रुव जुरेल ने पंत की जगह विकेटकीपर की भूमिका निभाई, जो गेंद लगने के कारण असहज दिख रहे थे। हालांकि, पंत ने भारत की 22 रनों की हार के दौरान दोनों पारियों में बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने पांचवें नंबर पर आकर 74 और नौ रन बनाए। सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारत बेकेनहैम में तैयारी के लिए गया है, लेकिन सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने गुरुवार को संकेत दिया कि पंत आगामी टेस्ट में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं।रवि शत्रि ने ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर कही बड़ी बातपूर्व भारतीय हेड कोच का मानना है कि ऋषभ पंत को पूरी तरह फिट ना होने पर मैनचेस्टर में नहीं खिलाना चाहिए। अगर वह खेलते हैं तो फिर उनकी चोट और सीरियस हो सकती है। आईसीसी रिव्यु पॉडकास्ट में शास्त्री ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि अगर वह कीपिंग नहीं कर सकता, तो उसे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरना चाहिए क्योंकि उसे फील्डिंग करनी होगी। अगर वह फील्डिंग करता है, तो यह और भी बुरा होगा। ग्लव्स के साथ कम से कम कुछ सुरक्षा तो है। बिना ग्लव्स के, अगर उसे कोई ऐसी चीज लग जाए जो चुभती हो, तो यह अच्छा नहीं होगा। इससे चोट और भी बढ़ जाएगी। आपको देखना होगा कि क्या यह फ्रैक्चर है। अगर ऐसा है तो उसे आराम करना चाहिए और ओवल में पूरी तरह से फिट होकर आना चाहिए। अब उसे कोई विकल्प नहीं मिलेगा। अब उन्हें पता चल जाएगा कि वह चोटिल हो गया है। जब आप अगले टेस्ट के लिए टीम चुनेंगे, तो उसे विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों करनी होगी। वह दोनों में से एक नहीं कर सकता। यह तभी होगा जब वह पूरी तरह से फिट हो। अगर फ्रैक्चर नहीं है, तो मुझे लगता है कि वह खेलेगा।"