Rishabh Pant Fitness Update: इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए मेजबान टीम और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जाना है। भारत का प्रयास मुकाबले को जीतने का होगा ताकि सीरीज में बराबरी हो सके। हालांकि, उसके लिए चिंता का विषय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस है, जो लॉर्ड्स में कीपिंग के दौरान अपनी उंगली चोटिल कर बैठे थे। अब पंत की फिटनेस पर भारत के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने अहम जानकारी प्रदान की है।लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ही ऋषभ पंत को चोट लग गई थी। इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद को पकड़ने के प्रयास में पंत के बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर चोटिल हो गई थी और फिर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उनकी जगह सब्स्टीट्यूट ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में विकेटकीपिंग की। हालांकि, बल्लेबाजी के लिए पंत ही आए और उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जमाया लेकिन दूसरी में अपना खाता नहीं खोल पाए।पूरी तरह फिटनेस हासिल करने के करीब ऋषभ पंतमैनचेस्टर में टीम इंडिया ने अपना पहला अभ्यास सेशन किया और इस दौरान सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने बताया कि ऋषभ पंत पूरी तरह फिट होने के करीब हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया,"वह टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करेंगे। देखिए, मुझे नहीं लगता कि ऋषभ को टेस्ट से बाहर रखा जाएगा, चाहे कुछ भी हो जाए। उन्होंने तीसरे टेस्ट में काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की लेकिन अब उनकी उंगली का दर्द कम होता जाएगा।"विकेटकीपिंग करने पर संशय बरकरारभारतीय टीम के सहायक कोच ने आगे यह भी बताया कि ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं, इसका फैसला लेना अभी भी बाकी है। डेशकाटे ने कहा,"कीपिंग करना जाहिर तौर पर इस प्रक्रिया का आखिरी हिस्सा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह कीपिंग कर सके। हम दोबारा ऐसा नहीं करना चाहते, जहां हमें तीन पारियों के बाद कीपर बदलना पड़े। लेकिन हां, उसने आज आराम किया। वह जितना हो सके, उंगली को समय देने की कोशिश कर रहा है, और उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर में खेलने के लिए तैयार होगा।"अगर ऋषभ पंत चौथे टेस्ट के लिए पूरी तरह नहीं फिट हो पाते हैं तो फिर देखना होगा कि क्या भारत उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतारेगा या फिर ध्रुव जुरेल को उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल करेगा।