Rishabh Pant Injury Lord's Test Dhruv Jurel Starts Wicketkeeping: भारतीय टीम जहां लॉर्ड्स टेस्ट के पहले सेशन के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसती नजर आ रही है। उसी बीच भारतीय उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत की इंजरी ने टीम की चिंता को बढ़ा दिया है। दरअसल पारी के 34वें ओवर में जब गेंद जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी। उसी ओवर में एक थ्रो को कलेक्ट करते हुए गेंद उनकी बाएं हाथ की उंगली के टिप पर जा लगी। इसके बाद तकरीबन पांच मिनट से ज्यादा तक खेल रुका रहा। पंत काफी दर्द में थे और आखिरी में फिजियो ने उन्हें फील्ड से बाहर जाने के लिए कहा। उसके बाद ध्रुव जुरेल उनकी जगह विकेटकीपिंग करने मैदान पर आए।
क्या बल्लेबाजी कर पाएंगे ऋषभ पंत?
ऋषभ पंत की यह चोट कितनी गंभीर है अभी यह जानना या इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा। जिस तरह नजारे फील्ड पर नजर आ रहे थे उन्हें देख यह साफ लग रहा था कि वह काफी दर्द में हैं। पंत की टीम इंडिया को विकेटकीपर के रूप में जितनी जरूरत है उससे कही ज्यादा उनका रोल बल्लेबाजी में जरूरी हो जाता है। लीड्स की दोनों पारियों में उन्होंने शतक लगाया था। उसके बाद एजबेस्टन की दूसरी पारी में उनके ताबड़तोड़ 65 रनों ने अंग्रेजों को परेशान कर दिया था।
फैंस चाहेंगे कि उनकी यह चोट गंभीर ना हो और कोई फ्रैक्चर वगैरह ना हो। इसलिए अब स्कैन और जांच के बाद ही पता चलेगा कि वह बल्लेबाजी कर पाते हैं या नहीं। पंत के फील्ड से बाहर जाने पर कप्तान और टीम इंडिया के खेमे के साथ-साथ बिल्कुल फैंस की टेंशन भी बढ़ गई होगा। कुछ ही देर में उनकी इंजरी पर कुछ अपडेट मिलने की संभावना है।
भारत की शानदार गेंदबाजी
अभी तक के खेल की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत को पहले घंटे में विकेट नहीं मिला लेकिन शुरू से ही भारतीय पेसर्स ने अंग्रेज बल्लेबाजों को बांध कर रखा। उसके बाद नितीश कुमार रेड्डी ने पहले घंटे की ड्रिंक्स के बाद आते ही अपने पहले ओवर में दोनों ओपनर्स डकेट और क्रॉली के पवेलियन भेज दिया। उसके बाद जो रूट और ओली पोप क्रीज पर डटे। लंच तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश रही। सिराज, बुमराह और आकाशदीप ने गेंदबाजी अच्छी की मगर वह पहले सत्र में विकेट नहीं निकाल पाए।