Babar Azam Dropped From Pakistan Squad : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान में काफी हाहाकार मचा हुआ था। पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव की मांग की जा रही थी। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है और अपनी टी20 टीम को पूरी तरह से चेंज कर दिया है। पाकिस्तान के टी20 स्क्वाड से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। रिजवान को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है और अब टी20 में उनकी जगह सलमान अली आगा को नया कप्तान बनाया गया है।
बाबर आजम को भी पाकिस्तान की टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। हम आपको बताते हैं कि वो तीन बड़े कारण कौन-कौन से हैं कि बाबर आजम को टी20 स्क्वाड से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए था।
3.बाबर आजम का अनुभव
बाबर आजम की अगर बात करें तो उनके पास टी20 इंटरनेशनल का काफी ज्यादा अनुभव है। वो अभी तक कई बड़े मुकाबले खेल चुके हैं। वो बड़े टूर्नामेंट्स में टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। ऐसे में अगर बाबर आजम पाकिस्तान के स्क्वाड का हिस्सा होते तो फिर वो काफी काम टीम के आ सकते थे। समय-समय पर वो अपना अनुभव प्लेयर्स के साथ शेयर कर सकते थे और इससे उन्हें काफी ज्यादा फायदा होता।
2.टीम को संभालने की क्षमता
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जो स्क्वाड घोषित किया है उसमें सब युवा खिलाड़ी हैं। ऐसे में बाबर आजम जैसे एक खिलाड़ी की टीम को सख्त जरूरत थी। अगर टीम के अंदर सारे हिटर्स या युवा प्लेयर ही रहेंगे तो फिर इससे कई बार बहुत जल्द ऑल आउट होने का भी खतरा रहता है। बाबर आजम जैसे बल्लेबाज एक छोर संभाल सकते हैं और उनके इर्द-गिर्द सारे बल्लेबाज खेलते।
1.पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बाबर आजम की अगर बात करें तो वो पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 128 मैचों में 4223 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन शतक भी टी20 इंटरनेशनल में दर्ज हैं। बाबर आजम पाकिस्तान के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में उनको ड्रॉप करना गलत फैसला हो सकता है।