3 कारण क्यों लिजाड विलियम्स के इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर कॉर्बिन बॉश को IPL 2025 के लिए साइन करना है मुंबई इंडियंस का गलत फैसला

Neeraj
Barbados Royals v Jamaica Tallawahs - Men
Barbados Royals v Jamaica Tallawahs - Men's Final 2022 Hero Caribbean Premier League Final - Source: Getty

Why Corbin Bosch replacing Lizaad Williams Wrong move: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस (MI) की टीम में लगातार बदलाव जारी हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से IPL के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर उनके ही हमवतन कॉर्बिन बॉश को MI ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। विलियम्स जहां विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हैं तो वहीं बॉश ऑलराउंडर हैं। MI ने बॉश को भले ही टीम का हिस्सा बना लिया है लेकिन ये उनका गलत फैसला साबित हो सकता है। आइए जानते हैं वो तीन कारण जो बताते हैं क्यों विलियम्स की जगह बॉश को साइन करना है गलत फैसला।

Ad

#3 भारतीय परिस्थितियों के अनुभव की कमी

बॉश अब तक 86 टी-20 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 59 विकेट भी हैं। हाल ही में हुए SA20 सीजन में उन्होंने 11 विकेट MI केपटाउन के लिए खेलते हुए चटकाए थे, लेकिन इन सबके बावजूद उनके पास भारतीय परिस्थितियों में खेलने का कोई अनुभव नहीं हैं।

Ad

MI की टीम को देखते हुए उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना भी इतना आसान नहीं रहने वाला है। वह पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें IPL डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।

#2 लिजाड विलियम्स के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं

विलियम्स जहां विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हैं तो वहीं बॉश एक ऑलराउंडर हैं जिसकी बल्लेबाजी अच्छी है। MI की टीम में पहले से ही कुछ अच्छे ऑलराउंडर मौजूद हैं तो ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग में बननी आसान नहीं होगी। विलियम्स भी प्लेइंग इलेवन में पक्की जगह को लेकर श्योर नहीं होते। विलियम्स नई गेंद भी संभाल सकते हैं और उनके पास इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर भी विकेट हैं। MI जब रिप्लेसमेंट खोज रही थी तो शायद उन्होंने इन चीजों को मिस कर दिया।

#1 जसप्रीत बुमराह का कवर लाने पर किया जाना चाहिए था विचार

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही मैदान से बाहर हैं और चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं बन सके। IPL में भी उनके सभी मैच खेल पाने को लेकर फिलहाल संदेह है। अगर वो शुरुआती मैच मिस करते हैं तो ऐसी स्थिति के लिए टीम को एक कवर गेंदबाज जरूर खोजना चाहिए था। बॉश की प्लेइंग इलेवन में जगह बननी ही मुश्किल दिख रही है और वह बुमराह के कवर तो एकदम नहीं बन सकते हैं। दरअसल वह विशेषज्ञ गेंदबाज भी नहीं हैं और उन्हें खिलाने के लिए एक विदेशी प्लेयर की जगह खर्च करनी होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications