3 बड़े कारण क्यों दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 के लिए डेविड वॉर्नर को कर सकती है रिटेन

vishal
Rajasthan Royals v Delhi Capitals - IPL 2024 - Source: Getty
दिल्ली कैपिटल्स डेविड वॉर्नर को करेगी रिटेन?

IPL 2025 Mega Auction Delhi Capitals: आईपीएल 2025 में इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी बदली-बदली दिखाई दे सकती है। रिकी पोंटिंग इस बार दिल्ली कैपिटल्स के कोच नहीं होंगे। जिसके बाद रिपोर्ट सामने आई थी कि टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह दिल्ली के नए कोच बन सकते हैं, जिसके लेकर अभी बातचीत चल रही है। वहीं दूसरी तरफ फैंस की इस बात पर भी नजरें टिकी हैं कि मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

Ad

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या दिल्ली इस बार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को रिटेन करेगी? हालांकि 3 बड़े कारण सामने निकलकर आ रहे हैं जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स डेविड वॉर्नर को रिटेन कर सकती है।

इन 3 कारणों के चलते रिटेन हो सकते हैं डेविड वॉर्नर

3.अनुभवी बल्लेबाज

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी लाइनअप में डेविड वॉर्नर सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। उनका अनुभव दिल्ली कैपिटल्स के बाकी युवा बल्लेबाजों के लिए भी काफी काम आ सकता है। टी20 क्रिकेट में वॉर्नर का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। पंत की गैरमौजूदी में वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। इसके अलावा वॉर्नर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। जो दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाते हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स मेगा ऑक्शन से पहले वॉर्नर को रिटेन कर सकती है।

2. आईपीएल में शानदार आंकड़े

आईपीएल 2024 डेविड वॉर्नर के लिए भले ही उतना अच्छा ना गया हो लेकिन आईपीएल में उनके आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। वॉर्नर ने अभी तक आईपीएल में 184 मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर के नाम 6565 रन दर्ज हैं। इसके अलावा आईपीएल में डेविड ने 4 शतक और 62 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.77 का रहा है।

Ad

1. कप्तानी का अनुभव

जब ऋषभ पंत एक्सीडेंट के चलते आईपीएल नहीं खेल पाए थे तब डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। इसके अलावा वॉर्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को भी आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं। ऐसे में दिल्ली के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत को वॉर्नर से कई मामलों में काफी कुछ सीखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications