3 फ्रेंचाइजी जो DPL के शतकवीर प्रियांश आर्य को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट

Neeraj
Photo Credit: IPL Website and X@DelhiPLT20
Photo Credit: IPL Website and X@DelhiPLT20

3 IPL Franchise can Target Priyansh Arya in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है, जिसमें दिग्गजों के साथ-साथ कई युवा खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसे की बारिश होगी। आईपीएल में अक्सर देखा गया है कि फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों को खरीदने पर ज्यादा जोर देती हैं, जिनका हाल ही में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहता है।

मेगा ऑक्शन से पहले कई युवा खिलाड़ी अलग-अलग टी20 लीग्स में अपने कमाल के प्रदर्शन के जरिए फ्रेंचाइजी की नजरों में आने की कोशिश में हैं। ऐसे ही एक बल्लेबाज का नाम प्रियांश आर्य हैं, जो मौजूदा समय में दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल हैं। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है और वह अब तक खेले 5 मैचों में 344 रन बना चुके हैं।

पुरानी दिल्ली 6 के विरुद्ध खेलते हुए टूर्नामेंट के 15वें मैच में उनके बल्ले से शतकीय पारी भी निकली। 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने 55 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। प्रियांश की तूफानी बल्लेबाजी ने फ्रेंचाइजी को जरूर आकर्षित किया होगा। इस आर्टिकल में हम उन 3 फ्रेंचाइजी का जिक्र करेंगे, जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में प्रियांश आर्य को टारगेट कर सकती हैं।

ये 3 फ्रेंचाइजी प्रियांश आर्य को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती हैं

3 दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास में अब तक एक बार भी ट्रॉफी जीतने का स्वाद नहीं चख पाई है। इसका मुख्य कारण कहीं ना कहीं उसकी कमजोर बल्लेबाजी भी रही है। आईपीएल के 18वें सीजन से पहले डीसी को भी अपनी टीम नए सिरे से तैयार करनी होगी। ऐसे में डीसी भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रियांश को मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती हैं। प्रियांश सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं, इसका भी फ्रेंचाइजी को फायदा हो सकता है।

2. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी का भी अभी तक टाइटल वाला खाता नहीं खुला है। पिछले सीजन में पंजाब का प्रदर्शन भी काफी शर्मनाक रहा था। पूरी उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ी रिलीज कर देगी, क्योंकि उनके रहते हुए भी टीम को निराशा ही हाथ लगी थी। अब फ्रेंचाइजी को युवा खिलाड़ियों के ऊपर निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए, जो भारतीय पिचों पर हर तरह की गेंदबाजी के खिलाफ खेलना जानते हों। प्रियांश इस मामले में पूरी तरह से फिट बैठते हैं। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए पीबीकेएस भी दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है।

1. आरसीबी

आरसीबी की फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियो को मौका देने के लिए जानी जाती है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी को भी रिटेन नहीं करेगी, इसकी पूरी उम्मीद है। फ्रेंचाइजी को आगामी सीजन के लिए एक विस्फोटक बल्लेबाज की ही जरूरत पड़ेगी। प्रियांश के प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने को लेकर योजना बनानी शुरू कर दी होगी। आरसीबी के लिए इस युवा बल्लेबाज को खरीदना फायदे को सौदा होगा और उनके लिए उसे ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now