3 विदेशी ऑलराउंडर जिन्हें RCB को IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान खरीदना चाहिए

इन 3 ऑलराउंडर्स को RCB को टारगेट करना चाहिए
इन 3 ऑलराउंडर्स को RCB को टारगेट करना चाहिए

3 All-Rounders RCB Should Buy At IPL 2025 Auction : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीम है। इस टीम ने अभी तक एक भी टाइटल अपने नाम नहीं किया है लेकिन इसके बावजूद फैन फॉलोइंग के मामले में बाकी टीमों से RCB आगे है। हर एक सीजन फैंस पूरी तरह से आरसीबी को सपोर्ट करते हैं लेकिन इसके बावजूद टीम अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है। पहले सीजन से लेकर अभी तक कई बड़े खिलाड़ियों ने आरसीबी के लिए खेला है लेकिन टाइटल नहीं जीत पाए हैं।

Ad

अगर आरसीबी को आईपीएल चैंपियन बनना है तो फिर इस बार के मेगा ऑक्शन में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदना होगा। हम आपको उन 3 ऑलराउंडर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें अगर आरसीबी अपनी टीम में शामिल करे तो काफी फायदा हो सकता है।

इन 3 ऑलराउंडर्स को RCB को अपनी टीम में करना चाहिए शामिल

3.रोमारियो शेफर्ड

रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उनके पास टी20 का काफी ज्यादा अनुभव है। वह अभी तक आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। शेफर्ड ने अपने करियर में कुल मिलाकर 133 टी20 मुकाबले अभी तक खेले हैं और इस दौरान गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन योगदान दिया है। वह 145 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के अलावा विकेट चटकाने में भी माहिर हैं। ऐसे में आरसीबी के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

2.सैम करन

सैम करन ने पिछले सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी हर एक डिपार्टमेंट में सैम करन काफी बेहतरीन खेल दिखाते हैं। अगर पंजाब किंग्स उन्हें रिलीज करती है तो फिर आरसीबी को उन्हें खरीद लेना चाहिए। इससे टीम का कॉम्बिनेशन काफी जबरदस्त हो जाएगा।

Ad

1.एडेन मार्करम

एडेन मार्करम इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हैं। उन्हें रिलीज किए जाने की संभावना कम ही है लेकिन अगर टीम ने पैट कमिंस और ट्रैविस हेड जैसे प्लेयर्स को रिटेन किया तो फिर मार्करम को रिलीज करना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर आरसीबी को इसका फायदा उठाते हुए उन्हें खरीद लेना चाहिए। मिडिल ऑर्डर में वो बेहतरीन तरीके से पारी को आगे लेकर जा सकते हैं और पार्ट टाइम गेंदबाजी भी काफी अच्छी करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications