Finishers RCB Should Target in IPL 2025 Mega Auction: क्रिकेट के खेल में अपनी टीम को मैच जिताने के लिए हर खिलाड़ी को अहम भूमिका निभानी होती है। हालांकि, हर मैच में टीम के सभी 11 खिलाड़ियों की प्रदर्शन कमाल का रहे, ये मुमकिन नहीं है। लेकिन हर टीम में कुछ खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम रहती है, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें रहती हैं।
मौजूदा क्रिकेट को देखते हुए हर टीम के लिए फिनिशर की भूमिका काफी अहम होती जा रही है। मैच को बढ़िया तरह से फिनिश करने के लिए फिनिशर की भूमिका को अदा करने वाले खिलाड़ियों को अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने होते हैं। उनकी कोशिश रहती है कि कम गेंदें खेलकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं, जो टीम की जीत में काम आएं।
आईपीएल के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें आरसीबी को अपना दल मजबूत करने के लिए कुछ बढ़िया खिलाड़ियों को टारगेट करना होगा, जो फिनिशर की भूमिका निभा सकें। इस आर्टिकल में हम उन 3 फिनिशर की चर्चा करेंगे, जिन्हें आरसीबी को IPL 2025 मेगा में टारगेट करना चाहिए।
3. आशुतोष शर्मा
आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया था। अपने पहले ही सीजन में इस 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन किया था। उन्होंने शशांक सिंह के साथ मिलकर पंजाब को कुछ मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। आशुतोष डेथ ओवरों में बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं। आरसीबी अगर उन्हें ऑक्शन में खरीद लेती है, तो उसे काफी फायदा होगा, क्योंकि बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ज्यादा बड़ा नहीं हैं। इस मैदान पर उन्हें रन बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
2. लिआम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लिआम लिविंगस्टोन आईपीएल 2022 के बाद से पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। बेहद कम उम्मीद है कि पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लिविंगस्टोन को रिटेन करेगी। लिविंगस्टोन अगर ऑक्शन में आते हैं, तो आरसीबी को उन्हें जरूर टारगेट करना चाहिए। लिविंगस्टोन कितने खतरनाक हिटर हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है। उन्हें दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलने का अनुभव है, जिसका फायदा आरसीबी को मिल सकता है।
1. ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स अभी तक आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए हैं। लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है। फिलिप्स कीवी टीम के लिए दो शतकीय पारियां भी खेल चुके हैं। फिलिप्स का मेगा ऑक्शन में आना तय है। आरसीबी को उन्हें खरीदने के लिए ज्यादा मोटी रकम भी शायद ना खर्च करनी पड़े।