5 players RCB can retain ahead of IPL 2025 Mega auction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी आईपीएल (IPL 2025) के पहले सीजन से इस मेगा लीग का हिस्सा रही है, लेकिन अभी तक एक बार भी ट्रॉफी जीतने का स्वाद नहीं चख पाई है। हालांकि, इसके बावजूद इस टीम का फैन बेस सबसे तगड़ा है।
आईपीएल के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। ऐसे में टीमों के पास सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति होगी। आरसीबी के फैंस भी इस पर पूरी नजर रखेंगे कि फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिटेन करती है। इस आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों (3 खिलाड़ी रिटेन की लिमिट के अनुसार और 2 आरटीएम का इस्तेमाल के जरिये) का जिक्र करेंगे, जिन्हें आरसीबी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है।
इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB
1. विराट कोहली
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया जाएगा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पहले स्थान पर हैं। आरसीबी अपने सबस प्रमुख खिलाड़ी को रिटेन करने की गलती नहीं करेगी।
2. रजत पाटीदार
इस लिस्ट में दूसरा नाम युवा विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार का है। आईपीएल के पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 15 मैचों में 30.38 की औसत से 395 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल रही थीं। पाटीदार आगामी सीजन में टीम के लिए एक उपयोगी बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
3. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज आरसीबी टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं, जो 2018 से फ्रेंचाइजी का हिस्स्सा बने हुए हैं। भले ही सिराज आईपीएल 2024 में अपनी टीम के लिए ज्यादा विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन फ्रेंचाइजी को उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है। पूरी उम्मीद है कि सिराज टीम के साथ बने रहेंगे।
4. विल जैक्स
स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स ने पिछले सीजन में आरसीबी की ओर से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के जरिये सभी का दिल जीत लिया था। जैक्स ने आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालीफाई करवाने में अहम योगदान निभाया था। निश्चित तौर पर जैक्स भी आरसीबी की रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होंगे।
5. कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को भी आरसीबी रिलीज़ करने की गलती नहीं करेगी। आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम में उन्हें मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया था। ग्रीन को भी आरसीबी अपने साथ बनाये रखना चाहेगी।