Why Shreyas Iyer should not be dropped: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेला गया पहला वनडे मुकाबला लगभग एकतरफा अंदाज में जीता। भले ही 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने छह विकेट गंवा दिए, लेकिन लगातार मैच पर उनकी पकड़ मजबूत ही रही थी। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने काफी जल्दी अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में श्रेयस अय्यर ने काउंटर अटैक करते हुए केवल 30 गेंद में अर्धशतक लगा दिया और अपनी इस पारी के साथ इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर भेज दिया। अय्यर ने 59 रनों की अपनी पारी के दौरान यह दिखाया कि उन्हें वनडे में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना बड़ी गलती हो सकती है। आइए जानते हैं इसके पीछे के तीन प्रमुख कारण क्या हैं।
#3 स्पिन के अच्छे खिलाड़ी
अय्यर उन भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं जिनका स्पिन के खिलाफ खेलने का अंदाज काफी बेहतरीन है। अय्यर क्रीज का काफी अच्छा इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि वह स्पिनर्स को अच्छे से खेल पाते हैं। फ्रंटफुट से लेकर बैकफुट तक वह काफी मजबूत हैं। कट शॉट खेलना उनके कुछ फेवरेट शॉट में से एक है और इसका फायदा स्पिनर्स को खेलते समय काफी मिलता है। समय आने पर अय्यर स्पिनर्स के सामने बड़े-बड़े छक्के भी लगा सकते हैं।
#2 लगातार बना रहे हैं रन
अय्यर फिलहाल अपने करियर की सबसे बेहतरीन फार्म में दिखाई पड़ रहे हैं। वह चाहे जो भी फॉर्मेट खेल रहे हैं और चाहे जहां भी खेल रहे हैं उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ही अय्यर ने बीते कुछ महीनो में बहुत सारे रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कई शतक भी निकले हैं। ऐसे में जब कोई बल्लेबाज लगातार रन बना रहा हो तो उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर करना बहुत बड़ी गलती होती है। भारत को अय्यर की इस बेहतरीन फार्म का अधिक से अधिक फायदा लेना चाहिए।
#1 अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा
अय्यर ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वाले वनडे को ही देखा जाए तो शुरुआत में जोफ्रा आर्चर ने कहर बरपाया था। उनके पहले तीन ओवर में केवल दो रन आए थे। आर्चर की अधिकतर गेंदों का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। ऐसे में अय्यर ने उन्हें कट और पुल पर दो छक्के एक ही ओवर में जड़ दिए थे।
इन दो छक्कों से अय्यर ने यह दिखा दिया था कि वह दबाव में नहीं आने वाले हैं। देखते ही देखते अय्यर ने लगातार शॉट्स खेले और अपना अर्धशतक पूरा करके इंग्लैंड को मैच से लगभग बाहर कर दिया। 2023 में हुए वनडे विश्व कप में भी कई बार यह देखा गया था कि बीच के ओवरों में आकर अय्यर ने तेजी से रन बनाकर विपक्षी टीमों को पूरी तरह से बैक फुट पर भेज दिया था।