Shreyas Iyer Brilliant Inning in First ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने काफी तूफानी पारी खेली। उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसकी वजह से मुकाबला काफी हद तक टीम इंडिया के पक्ष में आ गया। टीम इंडिया के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए थे। इसके बाद बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से पूरा दबाव टीम के ऊपर से हटा दिया। उनकी इस पारी को देखकर लगता है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
दरअसल इंग्लैंड के 249 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया ने सिर्फ 19 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 22 गेंद पर 15 और कप्तान रोहित शर्मा सात गेंद पर 2 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसी वजह से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गईं। अब सारा दारोमदार उप कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर था और इन खिलाड़ियों ने निराश नहीं किया।
श्रेयस अय्यर ने 59 रनों की खेली ताबड़तोड़ पारी
चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए श्रेयस अय्यर शुरुआत से ही तूफानी मोड में दिखे। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को लगातार दो छक्के जड़ दिए, जबकि उससे पहले तक आर्चर काफी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे थे। अय्यर ने मात्र 36 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 163.89 का रहा। अपनी इस पारी से उन्होंने मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के दो बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस वक्त उतने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। रोहित शर्मा इस मैच में सिर्फ 2 ही रन बनाकर आउट हो गए। इसी वजह से टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर बड़ा सवालिया निशान है। अगर श्रेयस अय्यर फॉर्म में रहते हैं तो फिर भारतीय टीम को बड़ी राहत मिल सकती है। रोहित शर्मा चाहेंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ जो बचे हुए दो मैच हैं, उसमें जरूर बेहतर किया जाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने अब चौथे नंबर पर अपनी जगह को पुख्ता कर लिया है।