IND vs ENG 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से रौंदते हुए सीरीज में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। इस मैच में भारत को जीत के लिए 249 रन का टारगेट मिला था, जिसे मेजबानों ने आसानी से 39वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी अहम योगदान रहा। हालांकि, मैच के बाद उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें विराट कोहली के अनफिट होने की वजह से प्लेइंग 11 में जगह मिल पाई।
श्रेयस अय्यर को कोहली की वजह से मिला खेलने का मौका
बता दें कि पहले मुकाबले में विराट कोहली चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया था कि उनके दाएं घुटने में दर्द है, इसी वजह से उनको रेस्ट देने का फैसला लिया गया। कोहली के अनफिट होने के चलते अय्यर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया, ये बात धाकड़ बल्लेबाज अय्यर ने खुद मैच के बाद बताया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर कोहली फिट होते, तो मैं प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होता।
अय्यर ने इस मौके का पूरी तरह से फायदा उठाया। वह 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और तब टीम मुश्किल में फंसी नजर आ रही थी। अय्यर ने आते ही इंग्लिश टीम के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और तेज गति से रन बनाना शुरू किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 36 गेंदों पर 59 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान अय्यर ने सिर्फ 30 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली थी। उन्होंने गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 94 रन की अहम पार्टनरशिप की।
गौरतलब हो कि अय्यर का वनडे में अय्यर का फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी शानदार रहा है। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 60.6 की औसत से 545 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 127 का रहा है। वहीं, उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। इस तरह की गजब की फॉर्म वाले प्लेयर को प्लेइंग 11 से ड्रॉप करना टीम के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। ऐसे में अय्यर को लगातार मौके मिलने चाहिए।