Gautam Gambhir Indian Team Coach : गौतम गंभीर को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने टीम इंडिया के अगले हेड कोच के लिए गौतम गंभीर को एप्रोच किया है। भारतीय टीम का हेड कोच बनने की रुचि जानने के लिए बीसीसीआई ने गंभीर से संपर्क किया है और आईपीएल 2024 में केकेआर का सफर समाप्त होने के बाद इस बारे में आगे चर्चा की जाएगी।
गौतम गंभीर की अगर बात करें तो इस वक्त वो आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटर हैं। अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वो टीम इंडिया के कोच पद की जिम्मेदारी संभालते हैं या नहीं। क्योंकि अगर वो भारतीय टीम के कोच बनते हैं तो फिर उन्हें केकेआर टीम से इस्तीफा देना पड़ेगा।
गौतम गंभीर अगर भारतीय टीम के कोच बनते हैं तो इससे टीम इंडिया को काफी फायदे हो सकते हैं। हम आपको बताते हैं वो तीन कारण जिसकी वजह से गंभीर के कोच बनने से भारतीय टीम को काफी फायदा होगा।
3.हर मुद्दे पर रखते हैं अपनी बेबाक राय
गौतम गंभीर की सबसे खास बात ये है कि वो किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं। वो एकदम खरी और सीधी बात कहते हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि सामने वाले को बुरा लगेगा या अच्छा लगेगा। गौतम गंभीर के दिल में जो होता है, उसे वो बोल देते हैं। इंडियन टीम के लिए ये चीज काफी फायदेमंद हो सकती है। अगर किसी खिलाड़ी ने बेहतर नहीं किया तो गंभीर सीधा उस प्लेयर के मुंह पर कहेंगे और इससे उसके अंदर सुधार ही होगा। जब किसी को कुछ बुरा कहा जाता है तो वो बात उसके दिल पर लगती है और इससे वो और अच्छा करने के लिए प्रेरित होता है।
2.व्यक्तिगत परफॉर्मेंस से ज्यादा टीम के बारे में सोचना
गौतम गंभीर हमेशा यही कहते हैं कि भारत में टीम से ज्यादा एक खिलाड़ी के व्यक्तिगत परफॉर्मेंस को महत्व दिया जाता है। अगर वो कोच बनते हैं तो फिर इस कल्चर को खत्म कर सकते हैं। अगर किसी बड़े खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो गौतम गंभीर उसे ड्रॉप करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाएंगे। ये किसी भी टीम के लिए काफी अच्छी चीज होती है कि कोई भी खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पक्की ना समझे। गौतम गंभीर के आने से एक प्लेयर की बजाय पूरी टीम के प्रदर्शन पर बात होगी।
1.वर्ल्ड कप और आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का अनुभव
गौतम गंभीर ने भारत के लिए 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था। इन दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली थीं। इसी वजह से उन्हें पता है कि बड़े मैचों में दबाव में किस तरह का खेल दिखाया जाता है। अक्सर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में आकर हार जाती है। गंभीर के पास इन मैचों के दबाव से उबरने का पूरा एक्सपीरियंस है। इसके अलावा वो आईपीएल की ट्रॉफी भी दो बार जीत चुके हैं। ये अनुभव भी उनके काम आ सकता है।