गेंदबाजी के लिए पांचवां विकल्प
टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद भारत को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि भारत को टीम के लिए मजबूरी भरा संयोजन और संतुलन नहीं करना पड़ेगा। भारत की टीम संतुलन के हिसाब से काफी परफेक्ट नजर आएगी।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में ऑलराउंडर की कमी नजर आ रही है जिसे हार्दिक पांड्या पूरा कर सकते हैं।
पर्थ में जारी दूसरे टेस्ट पर नजर डाले तो भारत चार तेज गेंदबाज, छह बल्लेबाज और एक विकेटकीपर के साथ मैदान पर उतरा। पर्थ के इस नए विकेट पर गेंद में बाउंस काफी ज्यादा देखा गया है ऐसे में टीम में स्पिनर पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया जा सकता। यही वजह है कि पांड्या को टीम में वापस बुलाने की बात को बल मिलता है। अगर भारत के पास हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी होता तो टीम इंडिया बॉलिंग अटैक में तीन तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और एक स्पिनर का मिश्रण रख सकती। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें