AUS v IND: 3 कारण हार्दिक पांड्या को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल करना चाहिए

Enter caption

कप्तान कोहली का भरोसा

Enter caption

कप्तान का भरोसा हार्दिक पांड्या को शामिल तीन बड़ी वजहों में से एक बड़ी वजह यह है कि कप्तान विराट कोहली को हार्दिक पांड्या पर काफी भरोसा रहा है। विराट कोहली ने कई बार हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया है और वह विराट की उम्मीद पर खरा उतरे हैं। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भारतीय पेसर्स को पांचवे तेज गेंदबाज के हिस्से के अतिरिक्त ओवर भी फेंकने होते हैं। ऐसे में गेंदबाजों को अतिरिक्त ओवर के साथ-साथ लय बरकरार रखने की चुनौती का सामना करना पड़ता है।

विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत में ही इस बात को स्वीकार चुके हैं कि पांड्या के ना रहने से ईशांत समेत अन्य पेसर्स कोे वो अतिरिक्त ओवर फेंकने होंगे जो हार्दिक पांड्या के हिस्से में आते हैं। विराट ने पहले टेस्ट मैच से पहले कहा था कि ऑलराउंडर खिलाड़ी का नहीं खेलना ज्यादा मायने नहीं रखता।

हर टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज अपनी टीम में चाहती है। ऐसे में हार्दिक के ना होने से टीम पर असर तो पड़ेगा ही। ऐसे में विराट कोहली की इन बातों पर गौर करने से लगता है कि हार्दिक के टीम में होने से कप्तान कोहली का आत्मविश्वास और ज्यादा होता। यही वो कारण है जिनकी वजह से उन्हें टीम में दो टेस्ट के लिए वापस बुलाना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Quick Links