3 कारण क्यों भारतीय टीम 2020 टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती हैं
2020 अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है। सभी टीमों ने महाइवेंट के लिए अपनी तैयारी तेज कर रखी है और सभी टीमों की कोशिश इस इवेंट को जीतने के ऊपर हैं। इस समय जहां ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं।
दूसरी तरफ भले ही विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल है, लेकिन फिर भी 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के जीतने की संभावना कम नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 का शेड्यूल, कार्यक्रम, टाइम टेबल, मैच लिस्ट
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 कारणों पर नजर डालेंगे कि क्यों भारतीय टीम 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती हैं:
#3) पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी का लड़खड़ाना
भारतीय टीम भले ही लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे मजबूत टीम नजर आती है, लेकिन जब टीम को पहले बल्लेबाजी करनी होती है तो काफी बार संघर्ष करते हुए देखा गया है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैंगलोर और बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में हुआ टी20 मुकाबला इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं। भारतीय पारी लगातार पहले खेलते हुए लड़खड़ा रही है और निश्चित ही टीम को अगर टी20 वर्ल्ड कप जीतना है, तो इसके ऊपर काम करने की जरूरत है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।