वर्ल्ड कप 2019: 3 कारण जिनके चलते भारत का खिताब जीतना है मुश्किल

अंबाती रायडू

# 1 स्विंग के सामने बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन

इन तीनों बल्लेबाजों को स्विंग की स्थिति में परेशानी होती है

केएल राहुल के इंग्लैंड की श्रृंखला के पहले पांच स्कोर 4, 13, 8, 10, 23 थे। रिकॉर्ड यह साफ़ दिखाते हैं कि वह सीमिंग परिस्थितियों में कितना संघर्ष करते हैं। सिर्फ यही नहीं भारत के किसी भी सलामी बल्लेबाज का वहां अच्छा रिकॉर्ड नहीं है।

रोहित शर्मा ने पहले इंग्लैंड के विरुद्ध पहले एकदिवसीय मैच में अच्छा शतक जमाया लेकिन बाकी मैचों में वह फॉर्म से बिलकुल बाहर थे। शिखर धवन को स्विंग होती गेंदों के सामने परेशानी के चलते टीम से बाहर किया गया था और इन-स्विंगिंग गेंद के सामने राहुल की कमजोरी सभी जानते हैं।

एक और खिलाड़ी जो वास्तव में इंग्लैंड में संघर्ष कर रहा है वह है एमएस धोनी। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन ख़राब था और भले ही उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ सीरीज़ में कुछ रन बनाये, लेकिन वे बेहद धीमी गति से बनाये थे। एकमात्र खिलाड़ी जिसके पास स्विंग के खिलाफ बहुत अच्छी तकनीकी क्षमता है, वह विराट कोहली हैं, लेकिन एक टीम सभी मैचों को जीतने के लिए केवल एक या दो खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं कर सकती है।

हालांकि लोग कह रहे हैं कि भारत इस साल खिताब के दावेदारों में से एक है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है, लेकिन पिछले रिकॉर्ड के चलते इस बार भारतीय टीम की राह आसान नही होगी।

Quick Links