वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड भी 7 विकेट पर 165 रन ही बना सकी और लगातार दूसरा मैच टाई हो गया और मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला।
एक समय न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 7 रन चाहिए थे और उनके 3 विकेट शेष थे। शार्दुल ठाकुर ने उस आखिरी ओवर में 6 रन ही दिए और न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी आउट हो गए। सुपर ओवर में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने एक गेंद शेष रहते जीत हासिल कर लिया। शार्दुल ठाकुर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (20 रन एवं दो विकेट) के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड की टीम को लगातार दूसरे सुपर ओवर मुकाबले में हार मिली और अब वो सीरीज में 4-0 से पीछे हो गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 2 फरवरी को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम का अनोखा रिकॉर्ड, चौथे टी20 के प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र
आइए जानते हैं भारतीय टीम की इस अहम जीत के 3 प्रमुख कारण क्या रहे:
मनीष पांडे की बेहतरीन बल्लेबाजी
एक समय भारतीय टीम 88 रन पर 6 विकेट गंवाकर काफी मुश्किल परिस्थिति में थी। पूरे ओवर खेल पाना भी काफी मुश्किल लग रहा था लेकिन मनीष पांडे ने जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। मनीष पांडे ने 36 गेंद पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 165 के स्कोर तक पहुंचा दिया। अगर मनीष पांडे ने ये पारी नहीं खेली होती तो भारतीय पारी जल्द सिमट सकती थी और न्यूजीलैंड आसानी से जीत हासिल कर लेती।
आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड की बेहद खराब बल्लेबाजी
पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी न्यूजीलैंड की जीत लगभग तय थी। उनके 7 विकेट बचे थे और आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए सिर्फ 7 ही रन चाहिए थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि मैच पूरी तरह से उनके हक में था लेकिन उन्होंने उस ओवर में बेहद खराब बल्लेबाजी की। टिम साइफर्ट जो बेहतरीन अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे, वो रन आउट हो गए। रॉस टेलर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। डैरिल मिचेल भी उसी तरह आउट हो गए और आखिरी गेंद पर मिचल सैंटनर भी रन आउट हो गए। दबाव में न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से बिखर गई और एक जीता हुआ मैच उनके हाथ से निकल गया।
शार्दुल ठाकुर की आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी
जब शार्दुल ठाकुर आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए, तब शायद ही किसी को लगा होगा कि भारत इस मैच को टाई करा सकता है। आमतौर पर फैंस जसप्रीत बुमराह के ऊपर ज्यादा भरोसा करते हैं कि वो इस तरह की परिस्थितियों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं लेकिन शार्दुल ठाकुर ने निराश नहीं किया। एक चौका लगने के बावजूद उन्होंने अपना सयंम नहीं खोया और बेहतरीन ढंग से गेंदबाजी करते रहे। इसका नतीजा ये रहा कि न्यूजीलैंड जरुरी लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका और मैच उनके हाथ से निकल गया।