IND vs BAN: 3 कारण क्यों जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से देना चाहिए आराम

Neeraj
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Two - Source: Getty
जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के दौरान

India vs Bangladesh, 2nd Test: भारत के घरेलू सीजन 2024/25 की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ हुई। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबानों ने शानदार प्रदर्शन किया और 280 रन से जीत हासिल की। इस जीत की मदद से टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच 27 सितम्बर से कानपुर में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है।

दूसरे टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड में उन्हीं खिलाड़ियों को रखा है, जो पहले टेस्ट में भी शामिल थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के इरादे से उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के स्क्वाड में नहीं चुना जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका मतबल साफ है कि अब बुमराह दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में भी चुन जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों का जिक्र करेंगे कि क्यों बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आराम देना चाहिए।

3. जसप्रीत बुमराह के बिना 20 विकेट लेने की कोशिश करनी चाहिए

इस बात में कोई शक नहीं है कि जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं। हर मैच में उनका योगदान काफी अहम रहता है। कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया को बुमराह को रेस्ट देकर उनके बिना मैदान पर उतरना चाहिए और देखना चाहिए कि क्या वे अपने प्रमुख तेज गेंदबाज के बिना 20 विकेट हासिल कर सकते हैं या नहीं। बांग्लादेश पहले कभी टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं जीती है, ऐसे में मेजबान इस प्रयोग को आजमा सकते हैं।

2. आने वाले महीनों में खेलनी है न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज

बांग्लादेश के दौरे के खत्म होने के बाद, रोहित शर्मा एंड कंपनी को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इन दोनों सीरीज का नतीजा इस बात का फैसला करेगा कि टीम इंडिया इस बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी या नहीं। इन दोनों टीमों के खिलाफ बुमराह भारतीय टीम के सबसे बड़े हथियार साबित होंगे। ऐसे में लम्बे शेड्यूल को देखते हुए बुमराह को आराम देना जरुरी है।

1. भारतीय टीम को जरूरत है बाकी तेज गेंदबाजों को आजमाने की

मोहम्मद शमी इस समय इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में चेन्नई टेस्ट में बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप तेज गेंदबाज के रूप में खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को अपने अन्य प्रमुख तेज गेंदबाजों को भी आजमाने की जरूरत है। अगर बुमराह को दूसरे टेस्ट में रेस्ट मिलता है, तो यश दयाल को भी पिच की कंडीशन देखते हुए खिलाया जा सकता है, जिन्होंने हाल ही में अपना पहला टेस्ट कॉल अप हासिल किया है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now