बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, लिया गया बड़ा फैसला

बीसीसीआई ने चेन्नई में जीत के बाद स्क्वाड ऐलान कर दिया (Photo Credit: X/@BCCI)
बीसीसीआई ने चेन्नई में जीत के बाद स्क्वाड ऐलान कर दिया (Photo Credit: X/@BCCI)

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है, जिसका पहला मैच रविवार को समाप्त हुआ। टीम इंडिया ने चेन्नई में धमाकेदार जीत दर्ज की और बांग्लादेश को 280 रन के अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस सीरीज की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने सिर्फ चेन्नई टेस्ट के लिए ही स्क्वाड घोषित किया था लेकिन अब कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भी खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय स्क्वाड में कोई भी बदलाव नहीं है और उन्हीं 16 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है, जो पहले टेस्ट के लिए चुने गए थे।

टीम इंडिया में नहीं हुआ कोई बदलाव

बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में जब सिर्फ पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया था, तब कयास लगाए जा रहे थे कि शायद दूसरे टेस्ट के स्क्वाड में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इसी वजह से एक ही मुकाबले के लिए अभी खिलाड़ियों का चुना गया है। हालांकि, चेन्नई में खेले गए मैच में टीम इंडिया की जीत के कुछ समय बाद ही दूसरे टेस्ट का स्क्वाड घोषित कर दिया। मीडिया रिलीज में बताया गया कि पुरुष चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए उसी टीम को बरकरार रखा है। दूसरा टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा।

कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

बांग्लादेश के खिलाफ भारत को मिली आसान जीत

चेन्नई में खेले गए मैच के हाल की बात की जाए तो पहले दिन के दो सत्र छोड़ दें तो पूरी तरह से भारत का ही दबदबा देखने को मिला। बांग्लादेश ने मैच के पहले दिन भारतीय पारी को मुश्किल में डाल दिया था लेकिन फिर रविचंद्रन अश्विन ने शतक और रविंद्र जडेजा ने 86 रन बनाकर टीम को 376 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जवाब में बांग्लादेश टीम सिर्फ 149 रन ही बना पाई और भारत को 227 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 287/4 का स्कोर बनाया और बांग्लादेश को जीत के लिए 515 का लक्ष्य दिया। इतने बड़े लक्ष्य के सामने बांग्लादेश की हालत खराब हो गई और टीम चौथे दिन 234 के स्कोर पर ढेर हो गई। अश्विन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और मेहमान टीम की दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now