#2 टीम का संतुलन
साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब फाइनल तक पहुची थी। इस सीजन में पंजाब की टीम काफी संतुलित लग रही हैं। आईपीएल ऑक्शन में इस टीम ने निकोलस पूरण, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम जैसे बड़े खिलाड़ियो को शामिल किया हैं।
गेंदबाजी में पंजाब ने शेल्डन कॉटरेल और क्रिस जॉर्डन जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाजो को भी खरीदा हैं। इसके अलावा गेंद से अच्छे फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी भी इस टीम का हिस्सा हैं।
मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, केएल राहुल, करुण नायर जैसे बड़े खिलाड़ी इस टीम के बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा हैं। इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी होने के कारण इस टीम का संतुलन काफी अच्छा है जो कि पंजाब को पहला आईपीएल खिताब जीता सकती हैं।
#1 टीम मैनेजमेंट में बदलाव
इस बार आईपीएल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मैनेजमेंट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। 2019 में इस टीम के मुख्य कोच माइक हेसन हुआ करते थे। इस बार इस टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले हैं। वसीम जाफर को बल्लेबाजी कोच, जोंटी रोड्स को फील्डिंग कोच और कर्टनी वॉल्श को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया हैं।
इसी के साथ इस टीम के पूर्व कप्तान रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड करने के बाद इस टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंप दी गई है।