#2. हार्दिक पांड्या और लसिथ मलिंगा की शानदार गेंदबाजी:
हार्दिक पांड्या और लसिथ मलिंगा ने मिलकर कोलकाता के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 7 ओवरों में 55 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 3 ओवर फेंकते हुए 20 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। यह दोनों विकेट कोलकाता नाइटराइडर्स के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण था। यह विकेट सलामी बल्लेबाजों क्रिस लिन और शुभमन गिल का था। दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिख रहे थे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।
लसिथ मलिंगा ने इस मैच में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी से मध्यक्रम के बल्लेबाजों दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा और आंद्रे रसेल को आउट किया। नीतीश राणा 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए थे जबकि रसेल शून्य पर आउट हो गए और कप्तान दिनेश कार्तिक 9 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए।
हार्दिक पांड्या और मलिंगा ने मिलकर कोलकाता नाइटराइडर्स को दबाव में ला दिया जिससे कोलकाता की टीम बड़ा लक्ष्य स्थापित नहीं कर सकी।