#1. रोहित शर्मा की शानदार पारी:
रोहित शर्मा ने इस मैच में 48 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेली। शुरुआती में उन्होंने थोड़ा धीमा जरूर खेला जो कि उनकी आदत है, लेकिन बाद में उन्होंने तेज पारी खेलकर अपनी टीम को जिताया।
रोहित शर्मा ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 8 चौके लगाए जबकि एक भी छक्का नहीं लगा सके। उन्होंने अपने पारी में कोलकाता के गेंदबाजों हैरी गर्नी, सुनील नरेन, संदीप वारियर और प्रसिद्ध कृष्णा को निशाने पर लिया।
रोहित ने शुरुआत में दूसरे छोर से क्विंटन डी कॉक का साथ दिया उसके बाद सूर्यकुमार यादव का साथ दिया। उन्होंने दबावमुक्त होकर यह पारी खेली और बीच-बीच में चौका जड़कर अपने ऊपर दबाव भी नहीं आने दिया। उनके क्रीज पर टिके रहने से अन्य बल्लेबाजों ने खुलकर पारी खेली। जिसका नतीजा यह निकला कि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 47 रनों की तेज पारी खेली और टीम को जल्दी जीत दिलाई जिससे नेट रन रेट बढ़ने में मदद हुई और वे पहले स्थान पर पहुंचे।