Why Pakistan Cricket Team can win the Champions Trophy: वर्ल्ड क्रिकेट में अगले साल एक बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होगा। जहां पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होगी। अगले साल 19 फरवरी से इस मेगा इवेंट की शुरुआत होने जा रही है। जिसके लिए इस वक्त सभी टीमें जमकर तैयारी में जुटी हुई हैं। इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट के लिए कुछ टीमें हॉट फेवरेट के तौर पर मानी जा रही हैं।
दावेदार टीमों की लिस्ट में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अलग नहीं रखा जा सकता है। क्योंकि ये टीम 2017 में खेली गई टूर्नामेंट की चैंपियन टीम है। साथ ही इस वक्त पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिल रहा है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों पाकिस्तान जीत सकती है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब।
3.मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम का बदला खेल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले काफी समय से इतना ज्यादा खास नहीं हो पा रहा था। टीम वनडे में लगातार संघर्ष कर रही थी, क्योंकि टीम के पास एक अच्छा लीडर नहीं दिख रहा था। बाबर आजम टीम की कमान तो संभाल रहे थे, लेकिन वो अपने खिलाड़ियों से प्रदर्शन नहीं निकलवा पा रहे थे। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने टीम की कमान संभाली और जबरदस्त प्रदर्शन कराया है। रिजवान के कप्तान बनने के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे के बाद दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती हैं। जिससे अचानक ही टीम का विश्वास जग गया है।
2.सैम अयूब जैसे युवा खिलाड़ी मचा रहे धमाल
विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान में पिछले काफी वक्त से युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी सी नजर आ रही थी। लेकिन पिछले कुछ महीनो में कई युवा सितारे सामने आए हैं। पाकिस्तान की टीम में इस वक्त सलमान आगा, सैम अयूब, अब्बास अफरीदी जैसे काफी युवा खिलाड़ी हैं। जिसमें सैम अयूब ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता।
1.दक्षिण अफ्रीका में क्लीन स्वीप का आत्मविश्वास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वो यहां पर वनडे सीरीज में ऐसा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन प्रोटियाज टीम के खिलाफ पाकिस्तानी टीम का कमाल का प्रदर्शन रहा। जहां ग्रीन जर्सी वाली इस टीम ने दूसरी ग्रीन एंड येलो जर्सी वाली टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में करारी मात दी। पाक ने तीनों ही मैच जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप किया। इसके बाद उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ दिख रहा है।