Mohammad Rizwan and Heinrich Klaasen Clash : दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दिनों पाकिस्तान की मेजबानी कर रही है, जहां दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 3 मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच माहौल थोड़ा गर्मा गया। जहां पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन से भिड़ बैठे।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को केपटाउन में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान दोनों ही टीमों के बीच कुछ तनातनी देखने को मिली। मोहम्मद रिजवान और हेनरिक क्लासेन के बीच हुए मतभेद के बीच अंपायर्स और खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा।
मोहम्मद रिजवान और हेनरिक क्लासेन के बीच हुई तीखी बहस
हुआ यूं कि दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी चल रही थी। उनकी पारी के 26वें ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हारिस रऊफ ने एक शॉर्ट पिच गेंद डाली और इस गेंद को बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने छोड़ दिया। जिसके बाद हारिस राउफ ने क्लासेन को कुछ शब्द बाण छोड़े, इस पर क्लासेन ने भी कुछ कहा।
जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बीच में कूद पड़े और उन्होंने क्लासेन के साथ कुछ देर तीखी बहस की। प्रोटियाज खिलाड़ी क्लासेन और मिलर से रिजवान कुछ देर उलझते दिखे। इस वजह से क्लासेन नाराज दिखे। जिसके बाद अंपायर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने बीच में आकर खिलाड़ियों को अलग किया। इस तरह से माहौल काफी गर्मा गया था।
पाकिस्तान ने जीता दूसरा वनडे मैच
केपटाउन में दोनों ही टीमों के बीच सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 81 रन की शानदार जीत अपने नाम की। पहले वनडे मैच को जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोहम्मद रिजवान की 80, बाबर आजम की 73 और कामरान गुलाम की विस्फोटक 63 रन की पारी की मदद से 329 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 74 गेंद में 97 रन बनाए। लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 44वें ओवर में 248 के स्कोर पर ढेर हो गई और मैच में दक्षिण अफ्रीका को हार मिली।