Mohammad Rizwan Statement After Becoming Captain : पाकिस्तान क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सफेद गेंद की क्रिकेट में टीम का नया कप्तान बना दिया गया है। बाबर आजम के इस्तीफे के बाद से ही पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी को लेकर चर्चा चल रही थी। अब मोहम्मद रिजवान को कप्तान बना दिया गया है। इसके बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि वो किंग नहीं कप्तान हैं।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। बाबर आजम के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। उन्होंने पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप के बाद भी इस्तीफा दिया था लेकिन एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें कप्तान बना दिया गया था। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से उन्होंने एक बार फिर कप्तानी छोड़ दी।
मेरा व्यवहार एक लीडर की तरह रहेगा - मोहम्मद रिजवान
अब मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजवान ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो इस टीम के किंग नहीं कप्तान हैं। रिजवान ने कहा,
अगर मैं अपने आपको कप्तान के तौर पर किंग मानने लगूंगा तो फिर चीजें खराब हो जाएंगे। एक लीडर के तौर पर मैं यहां पर 15 सदस्यीय टीम की सेवा करने के लिए हूं। एक कप्तान को ऐसा ही होना चाहिए। हर किसी ने हमें मैसेज करके सपोर्ट किया है और एक ही चीज कही है कि फाइट करना है। हमें लगातार मैसेज आ रहे हैं और हम अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। हम पूरे देश को दिखाएंगे कि हमारे अंदर लड़ने का जज्बा है।
आपको बता दें कि मोहम्मद रिजवान के सामने सबसे बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी की होगी। अपने घर में वो किस तरह से टीम को जीत दिलाते हैं, यह देखने वाली बात होगी। रिजवान ने टीम में मतभेद की खबरों को नकार दिया है और कहा है कि पूरी टीम एकजुट है। रिजवान ने अपने बयान में जो किंग शब्द का प्रयोग किया है, उसे बाबर आजम से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि बाबर आजम को पाकिस्तान में किंग कहकर बुलाया जाता है।