PCB Chief Reacts On Babar Azam Leaving Captaincy : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सफेद गेंद की क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया गया है। मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाए जाने के बीच पूर्व कप्तान बाबर आजम को लेकर काफी बात हो रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि कप्तानी छोड़ने के लिए बाबर आजम के ऊपर किसी ने भी दबाव नहीं डाला था।
दरअसल बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसकी शुरुआत एशिया कप से होती है, जब पाकिस्तानी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी और उन्हें भारत के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को भारत में हुए वर्ल्ड कप के दौरान हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। फिर शाहीन अफरीदी को टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाकर बाबर आजम को एक बार फिर कप्तान बना दिया गया था। लेकिन बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान एक बार फिर बुरी तरह हार गई।
बाबर आजम को कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा गया था - पीसीबी चीफ
इसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उनकी काफी आलोचना की जा रही थी और इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। अब पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,
बाबर आजम ने मुझसे खुद ही कहा था कि वो अब कप्तानी नहीं करना चाहते हैं। पीसीबी की तरफ से उन्हें किसी ने भी कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था। उन्होंने कोच के साथ मिलकर खुद ही इस बारे में चर्चा की थी और वो अपने परफॉर्मेंस पर फोकस करना चाहते थे। हमने इसके बाद चैंपियंस कप के पांचों मेंटर्स से बात की और उनमें से ज्यादातर का मानना था कि मोहम्मद रिजवान को कप्तान और सलमान अली आगा को उप कप्तान बनाना चाहिए।