Pakistan Beat South Africa In Second ODI : दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला केप टाउन में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने काफी आसानी से मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 80 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 49.5 ओवर्स में 329 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, कामरान गुलाम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में सिर्फ 248 रन पर ही सिमट गई। हेनरिक क्लासेन ने 97 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। वहीं पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। सैम अयूब भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पारी को संभाल लिया। इन दोनों बल्लेबाजों तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम ने 95 गेंद पर 7 चौके की मदद से 73 रन बनाए। जबकि रिजवान ने 82 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए मिडिल ऑर्डर में कामरान गुलाम ने काफी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 32 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 63 रन बनाकर टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन ने 3 और क्वेना मफाका ने 4 विकेट चटकाए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन की धुआंधार पारी गई बेकार
टार्गेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। हेनरिक क्लासेन ने ही केवल जबरदस्त बैटिंग की। उन्होंने 74 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 97 रनों की जबरदस्त पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी।