Why Rajat Patidar Appointed RCB Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन की सुगबुगाहट के बीच जिस पल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। वो पल आखिरकार गुरुवार को सामने आ गया। पिछले काफी दिनों से इस लीग की सबसे फेवरेट टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नए कप्तान का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार 13 फरवरी को आरसीबी फ्रेंचाइजी ने अपने नए कप्तान के राज से पर्दा हटा दिया और स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को नया कप्तान नियुक्त कर दिया है।
मध्यप्रदेश के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया था। उन्हें रिटेन करने के बाद से ही चर्चा चल रही थी कि उन्हें टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन बीच में विराट कोहली के भी कप्तान बनने की खबरें थी। लेकिन आखिरकार आरसीबी ने रजत पाटीदार पर टीम को लीड करने का भरोसा जताया और उन्हें नया कप्तान बना दिया गया है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण क्यों रजत पाटीदार को बनाया आरसीबी ने अपना नया कप्तान।
3.बल्लेबाजी में टीम के लिए मजबूत स्तंभ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में रजत पाटीदार की बड़े ही नाटकीय अंदाज में एन्ट्री हुई थी। जहां वो 2021 का सीजन इसी टीम से खेले। लेकिन इसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया और 2022 के सत्र में रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया था। इसके बाद उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की धुरी बन गए हैं। अब इस खिलाड़ी में बल्लेबाज के तौर पर पूरा भरोसा किया जा सकता है।
2.फ्यूचर कैप्टन का प्लान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की फ्रेंचाइजी के पास कप्तानी के लिए कुछ विकल्प मौजूद थे। जिसमें विराट कोहली से लेकर भुवनेश्वर कुमार थे। लेकिन उन्होंने लॉंग टर्म कप्तानी का विकल्प चुना। रजत पाटीदार अभी 31 साल के हैं और वो आने वाले कुछ साल टीम के लिए कप्तानी कर सकते हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने उनमें फ्यूचर कैप्टन का प्लान देखते हुए कप्तानी सौंपी है।
1.सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन
भारत की घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रजत पाटीदार ने इस बार के सत्र में बतौर कप्तान खेले। मध्यप्रदेश टीम की कप्तानी करते हुए रजत पाटीदार ने कमाल का प्रदर्शन किया और वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस सीजन 9 पारियों में 61.14 की शानदार औसत और करीब 186 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कप्तानी देने का विचार किया होगा।