IPL 2020: मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के 3 कारण

RCB-MI
RCB-MI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को हराकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) इस सीजन प्लेऑफ़ में जाने वाली पहली टीम बन गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मैच में कहीं नजर नहीं आई। रोहित शर्मा के बिना खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने किरोन पोलार्ड की कप्तानी में शानदार काम किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ़ के लिए एक और मैच का इंतजार अब करना पड़ेगा। अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दूसरे स्थान पर है। देखना होगा कि आगामी मैचों में उनका खेल कैसा रहता है।

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस का खेल पूरी तरह नियंत्रण में रहा। पोलार्ड ने अपनी कप्तानी का अनुभव इसमें झोंकते हुए आरसीबी के लिए मुश्किलें खड़ी की और पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। 164 रन के स्कोर पर आरसीबी को रोककर किरोन पोलार्ड की टीम ने दिखा दिया कि उन्हें क्यों सबसे खतरनाक टीम कहा जाता है। पिछली बार सुपर ओवर में मुंबई को आरसीबी ने हराया था जिसका हिसाब अब बराबर हो गया है। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के कारण यहाँ बताए गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के 3 कारण

खराब बल्लेबाजी

विराट कोहली
विराट कोहली

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के दिग्गज कुछ नहीं के पाए। सिर्फ देवदत्त पडीक्कल ने टिककर खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली, डीविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी मुंबई की गेंदबाजी के सामने टिकने में नाकाम रहे और नतीजा यह हुआ कि उनका कुल स्कोर कम रहा।

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में आरसीबी की हार का रास्ता तैयार कर दिया था। बुमराह ने अपने चार ओवर में एक मेडन डालते हुए 14 रन देकर 3 विकेट झटके। बुमराह की गेंदबाजी में रन भी नहीं बने और अहम विकेट भी आउट हो गए। इसका खामियाजा आरसीबी को कम स्कोर के रूप में भुगतना पड़ा और अंत में यह हार में बदल गया।

सूर्यकुमार यादव की धाकड़ पारी

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस का पहला और दूसरा विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा सम्भाला और आरसीबी के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। सूर्यकुमार यादव ने एक छोर पकड़कर खेलते हुए मुंबई को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेली और आरसीबी के लिए यह पारी काफी भारी पड़ी। यादव ने मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Quick Links