Rinku Singh Captaincy : दुनिया भर की टीमें इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी हुई हैं। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही आईपीएल का आगाज हो जाएगा। इस बार टूर्नामेंट मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरु होने वाला है। ऐसे में खिलाड़ियों को बिल्कुल भी टाइम नहीं मिलेगा। कुछ खिलाड़ियों ने अभी से तैयारी भी शुरु कर दी है। केकेआर के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी आईपीएल 2025 के लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी है। केकेआर को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए नए कप्तान की भी तलाश है। कई बार रिंकू सिंह के नाम को लेकर भी चर्चा हुई। अगर रिंकू सिंह कप्तान बनते हैं तो फिर काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं।
हम आपको बताते हैं कि क्यों रिंकू सिंह आईपीएल में एक शानदार कप्तान आगे चलकर साबित हो सकते हैं।
3.अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता
एक खिलाड़ी अच्छा कप्तान तभी बनता है जब वो मैच विनर हो और उसके अंदर अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता हो। रिंकू सिंह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताना जानते हैं। वो केकेआर के लिए आईपीएल में कई बार यह काम कर चुके हैं। जब कोई कप्तान खुद मैच जिताता है तो फिर बाकी खिलाड़ी उसकी ज्यादा इज्जत करते हैं और उनकी बातों को मानना भी पड़ता है। इसी वजह से रिंकू सिंह बेहतरीन कप्तान हो सकते हैैं।
2.दबाव में बेहतर खेलने की क्षमता
रिंकू सिंह दबाव में काफी बेहतर खेलना जानते हैं। आईपीएल में कई बार केकेआर को उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर मैच जिताया है। इसके अलावा इंडियन टीम के लिए भी उन्होंने कई बार बेहतर किया है। रिंकू सिंह कप्तान के तौर पर दबाव में अपनी टीम को संभाल सकते हैं। उनके पास यह क्षमता है। इसी वजह से वो काफी बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं।
1.लंबे समय तक कर सकते हैं कप्तानी
रिंकू सिंह की उम्र अभी ज्यादा नहीं है। इसी वजह से अगर वो कप्तान बनते हैं तो फिर लंबे समय तक कप्तानी कर सकते हैं और समय के साथ वो और भी बेहतर होते जाएंगे। जब कोई युवा खिलाड़ी कप्तान बनता है तो फिर उसके ज्यादा बेहतर करने के चांस रहते हैं। इसी वजह से रिंकू सिंह एक बेहतरीन कप्तान हो सकते हैं।