3 कारण क्यों रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत को बना देना चाहिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान

भारतीय टीम की टेस्ट कमान ऋषभ पंत को सौंप देनी चाहिए (Photo Credit_X/@CricCrazyJohns)
भारतीय टीम की टेस्ट कमान ऋषभ पंत को सौंप देनी चाहिए (Photo Credit_X/@CricCrazyJohns)

Why Rishabh Pant Should become Test Captain: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को गंवा दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को इस घरेलू सीरीज में दावेदार माना जा रहा था, लेकिन हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया पूरी तरह से बेरंग दिखी और 12 साल के बाद होम सीरीज में हार का सामना किया।

रोहित शर्मा की कप्तानी ही नहीं बल्कि इस मैच में बल्लेबाजी भी पूरी तरह से निराश करने वाली रही। टीम इंडिया को अभी कुछ ही महीने पहले अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा पर अब कप्तानी का दबाव और उम्र का दबाव दिखने लगा है।

एक तरफ हिटमैन कई तरह की मुश्किलों में दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं 3 कारण कि क्यों रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत को सौंप देनी चाहिए टेस्ट कप्तानी

3.रोहित शर्मा पर दिखने लगा है उम्र का असर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब अपने उम्र के आखिरी पड़ाव पर दिख रहे हैं। वो 37 साल के हो चुके हैं और उम्र का असर उनकी बॉली लेंग्वेज पर साफ झलक रहा है। रोहित शर्मा अब ज्यादा वक्त तक टीम को लीड करने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में टीम की कमान ऋषभ पंत को सौंप देनी चाहिए। पंत अभी युवा हैं और उनमें काफी क्रिकेट बची है। ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं।

2.हिटमैन बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में अपने आपको साबित कर चुके हैं, लेकिन लगता है कि वो अपने सर्वश्रेष्ठ दौर से निकलते जा रहे हैं। अब धीरे-धीरे उनकी फॉर्म उनका साथ छोड़ रही है। जिसका नजारा बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में भी देखने को मिला। तो वहीं दूसरी तरफ पंत कमाल की फॉर्म में लग रहे हैं। ये विकेटकीपकर बल्लेबाज अपनी धारदार बल्लेबाजी से टीम के अहम बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसे में पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी देना गलत नहीं होगा।

1.कप्तानी में नहीं रही आक्रमकता

रोहित शर्मा बिना किसी शक भारत के सबसे शानदार कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया को बहुत ही यादगार जीत दिलायी है। लेकिन जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ रहा है, उनकी कप्तानी में आक्रमकता और फैसले लेने की क्षमता भी कम होती जा रही है। वहीं ऋषभ पंत अपने करियर के सबसे बढ़िया दौर में हैं, और वो आईपीएल में काफी कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में उनकी बल्लेबाजी की तरह ही आक्रामकता है। ऐसे में रोहित की जगह पंत को कप्तान बनाया जाना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications