IND vs AUS, वनडे सीरीज: 3 कारण क्यों रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

क्रिकेट के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक़ाबले का इंतजार हर एक क्रिकेट प्रशंसक को होता है। तीनों प्रारूपों में दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं और क्रिकेट प्रशंसक भी सभी खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रखते हैं, क्योंकि अच्छे प्रतिद्वंद्वी के सामने ही असली खिलाड़ी की पहचान होती है।

Ad

भारतीय टीम ने हमेशा मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उसका मुख्य कारण भारत के ऊपरी क्रम के तीन प्रमुख बल्लेबाज हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा अलग ही लय में नजर आते हैं। जहां पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों से दूसरे बल्लेबाज खौफ खाते हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया रोहित की सबसे पसंदीदा टीम है। रोहित के आंकड़े कंगारुओं के खिलाफ प्रशंसनीय है। ऑस्ट्रेलिया 14 से लेकर 19 जनवरी तक भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

ये भी पढ़ें: 3 विदेशी युवा खिलाड़ी जो कम समय में ही एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं

इसी बात को ध्यान में रखते हुए, आज हम बात करने वाले हैं 3 ऐसे आंकड़ों के बारे में जिन्हें देखकर यह विश्वास हो जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का बल्ला बोलने वाला है।

#1 भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे श्रृंखला में रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के दौरान
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के दौरान

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम में आज के समय मेंं खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की तुलना में रोहित के सबसे अधिक रन हैं। रोहित ने वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में 61.72 की औसत से 2037 रन बनाए हैं जो कि सिर्फ सचिन तेंदुलकर (70 पारियों में 3077 रन ) और रिकी पोंटिंग ( 59 पारियों में 2164 रन ) से पीछे हैं। 35 इनिंग में 1727 रन के साथ विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं और एम एस धोनी 1660 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। रोहित के यह लाजवाब आंकड़े दर्शाते हैं कि वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए कितना घातक साबित हो सकते हैं।

Ad

#2 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

रोहित शर्मा और धोनी
रोहित शर्मा और धोनी

रोहित शर्मा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला में सिर्फ ना सिर्फ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं बल्कि एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में भी शीर्ष स्थान पर हैं। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में रोहित ने 158 गेंदों में 209 रन की अद्भुत पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे।

Ad

#3 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के सिर्फ रन बनाने की ही उम्मीद नहीं है, बल्कि हम कुछ बड़े छक्कों की उम्मीद भी कर सकते हैं। कम से कम आंकड़े तो इसी तरफ इशारा करते हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया-भारत की द्विपक्षीय सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। उन्होंने 37 मैचों में 70 छक्के लगाए हैं। दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 70 पारियों में 35 छक्के लगाए हैं और तीसरे स्थान पर मैक्सवेल हैं जिन्होंने 24 पारियों में 33 छक्के लगाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications