3 कारण क्यों विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी20 का कप्तान बनाया जाना चाहिए

विराट कोहली और रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा

#2 दबाव में भी शांत रहना

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा की सबसे खास बात यह है कि वह दबाव की स्थिति में भी शांत रहना पसंद करते हैं, जैसा कि एक समय पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देखा जाता था। जबकि विराट कोहली के साथ ऐसा नहीं है। डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय कोहली को शायद ही गेंदबाजों के पास जाकर बात करते हुए देखा गया हो।

यह भी पढ़ें : 3 अभाग्यशाली भारतीय क्रिकेटर जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बाद भी पर्याप्त वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला

ऐसे समय पर अक्सर ही महेंद्र सिंह धोनी को कार्यभार संभालते हुए देखा गया है। इसका परिणाम यह होता है कि गेंदबाज थोड़ा भ्रमित रहता है। जबकि रोहित शर्मा ने आईपीएल में या फिर भारत के जिन भी मैचों में कप्तानी की है, उसमें यह देखा गया है कि वह डेथ ओवरों में गेंदबाजों को उचित परामर्श देते रहते हैं और 30 गज के घेरे के अंदर ही खड़े रहना पसंद करते हैं। जिसका परिणाम है कि वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को 4 बार चैंपियन बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता