रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की हार के साथ आईपीएल प्लेऑफ़ की दौड़ और दिलचस्प होती जा रही है।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ प्लेऑफ़ में जाने के इरादे से मैदान पर आई थी लेकिन कहानी उल्टी पड़ गई। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच में हराकर खुद की उम्मीदें जिन्दा रखी और आरसीबी को भी आगे जाने का कोई मौका नहीं दिया। मुंबई इंडियंस के अलावा कोई भी टीम अब तक प्लेऑफ़ का सफर तय नहीं कर पाई है। हर टीम अपनी तरफ से कोशिश कर रही है लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने जबदस्त खेल का प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ़ की उम्मीदें बाकी रखी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ग्राफ भी अब दिल्ली कैपिटल्स की तरह गिरने लगा है। हालांकि बेहतर रन रेट के साथ अब भी आरसीबी की टीम अंक तालिका में नम्बर दो पर मौजूद है। हालांकि इस जीत के साथ बेहतर रन रेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद ने अन्य टीमों को नीचे धकेलकर चौथा स्थान बनाया है। मैच में आरसीबी की हार के तीन कारणों का जिक्र यहाँ किया गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के 3 कारण
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य बल्लेबाज फ्लॉप
एबी डीविलियर्स और विराट कोहली पर आरसीबी की टीम निर्भर करती है और ये दोनों बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इनके अलावा भी इस टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह खराब ही रही। किसी भी बल्लेबाज ने रन बनाने या क्रीज पर टिकने का प्रयास नहीं किया। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को जकड़ लिया और अंत में यही फ्लॉप बल्लेबाजी उनकी हार में बदल गई।
जेसन होल्डर का ऑलराउंड प्रदर्शन
जेसन होल्डर ही वह खिलाड़ी है जिसने हैदराबाद की झोली में मैच डाला और आरसीबी को हारने पर मजबूर कर दिया। जेसन होल्डर ने गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 2 विकेट आउट किये। इसके बाद हैदराबाद को जब किसी बल्लेबाज की जरूरत थी तब वह क्रीज पर आए और 10 बॉल पर 26 रनों की पारी खेल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाई।
रिद्धिमान साहा की अहम पारी
छोटे स्कोर में नई गेंद का सामना करने वाले बल्लेबाज की जरूरत हैदराबाद को थी। डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद रिद्धिमान साहा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी। उन्होंने पिछले मैच की तरह यहाँ भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया। रिद्धिमान साहा ने 32 गेंदों का सामना कर 39 रनों की छोटी और एक उपयोगी पारी खेल हैदराबाद की जीत में अपना अहम योगदान दिया। उन्हें आउट कर आरसीबी दबाव बनाने की योजना पर काम कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।