आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी में कई खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोली लगी। विदेशी खिलाड़ियों का खासकर बोलबाला रहा। खासकर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को खरीदने के लिए टीमों ने काफी दिलचस्पी दिखाई।
रिले मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन और डेनियल क्रिस्चियन जैसे खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोली लगी। इसी कड़ी में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के लिए भी काफी बड़ी बोली लगी।विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख की भारी भरकम रकम में खरीदा।
मैक्सवेल के लिए इतनी बड़ी बोली देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसकी वजह थी उनके पिछले सीजन का परफॉर्मेंस। हालांकि इसके बावजूद मैक्सवेल हर बार की तरह इस बार भी काफी महंगे बिके। मैक्सवेल ने आईपीएल नीलामी से पहले खुद कहा था कि वो आरसीबी के लिए खेलना चाहते हैं और अब उन्हें उनकी मनचाही आईपीएल टीम भी मिल गई है।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स की ऑक्शन स्ट्रैटजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि क्यों आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को खरीदकर काफी सही फैसला किया। इसके 3 अहम कारण हैं।
3 कारण क्यों आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को खरीद कर काफी सही फैसला लिया
1.विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के ऊपर से प्रेशर कम होना
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजी की धुरी हैं। अक्सर टीम की बल्लेबाजी इन्हीं दोनों बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द घूमती है। आरोन फिंच को रिलीज करने के बाद से एक विदेशी बल्लेबाज का स्लॉट खाली हो गया था। ऐसे में मैक्सवेल के आने से अब इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर से काफी दबाव कम होगा।
ग्लेन मैक्सवेल जबरदस्त तरीके से फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं और उनके होने से अब कप्तान कोहली ओपनिंग भी कर सकते हैं। उनके ऊपर मिडिल ऑर्डर का ज्यादा प्रेशर नहीं रहेगा। इसी वजह से मैक्सवेल एक बेहतरीन विकल्प आरसीबी के लिए साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2021 की नीलामी के बाद सबसे मजबूत दिख रही हैं
2.चिन्नास्वामी की पिच मैक्सवेल को रास आ सकती है
ग्लेन मैक्सवेल एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का पिच उनके लिए काफी परफेक्ट साबित हो सकता है। इसकी वजह ये है कि यहां का ग्राउंड छोटा है और पिच बैटिंग के लिए काफी जबरदस्त होती है। ऐसे में मैक्सवेल आसानी से चौके-छक्के लगा सकते हैं। उन्हें एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज का भी साथ मिलेगा।
3.पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी करने की क्षमता
ग्लेन मैक्सवेल जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वो पार्ट टाइम स्पिन करके कप्तान कोहली को एक और विकल्प दे सकते हैं। आईपीएल में अभी तक वो कुल 19 विकेट चटका चुके हैं। अगर किसी गेंदबाज का दिन खराब जाता है तो विराट कोहली के पास एक ऑप्शन रहेगा कि वो मैक्सवेल से गेंदबाजी करवा सकें। इसके अलावा वो जबरदस्त फील्डर भी हैं।