Reasons signing Mujeeb ur Rahman wrong move by MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले मुम्बई इंडियंस (MI) ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो जाने वाले अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर की जगह अब उन्हीं के हमवतन मुजीब उर रहमान को मुंबई ने साइन किया है। IPL की मेगा नीलामी में मुजीब को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। पिछले तीन सीजन से मुजीब IPL का हिस्सा नहीं बन पाए थे, लेकिन इस बार इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें IPL खेलने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं वो तीन कारण जो बताते हैं क्यों मुजीब को साइन करके मुंबई ने बड़ी गलती की है।
#3 IPL में पिछला खराब रिकॉर्ड
मुजीब ने अब तक IPL में 19 मैच खेले हैं और 19 ही विकेट उनके नाम इस लीग में दर्ज हैं। उनकी इकॉनमी आठ से ऊपर की है। 19 मैच खेलने के बावजूद शायद ही कोई ऐसा मैच होगा जिसमें मुजीब अपनी टीम को अपने दम पर जिताने में कामयाब हो पाए हों। IPL में मुजीब की गेंदबाजी खेलना बल्लेबाजों के लिए बहुत कठिन नहीं रहा और यही कारण है कि बहुत जल्दी ही टीमों ने उनसे मुंह मोड़ लिया। पिछला खराब रिकॉर्ड मुजीब के लिए मुंबई इंडियंस की तरफ से आगामी सीजन में भी मुसीबत बन सकता है।
#2 उनकी गेंदबाजी मिस्ट्री नहीं रही
मुजीब ने जब अपना करियर शुरू किया था तो उन्हें मिस्ट्री स्पिनर के नाम से जाना जाता था क्योंकि उनकी गेंदों को पढ़ पाना बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन हो रहा था। वैसे तो मुजीब ऑफ स्पिनर हैं, लेकिन उनकी छह गेंदें छह तरह की होती थीं। धीरे-धीरे समय बीतने के साथ ही बल्लेबाजों को ये समझ में आ गया कि मुजीब गेंद को स्पिन कराने की जगह स्किड कराते हैं। उनका सबसे बड़ा हथियार सीधी गेंद और गुगली है जिसे बल्लेबाज काफी अच्छे से समझ चुके हैं। एक बार अगर आपकी मिस्ट्री खुल जाती है तो उसके बाद टी-20 लीग में बल्लेबाज हाथ धोकर आपके पीछे पड़ते हैं।
#1 भारत की पिचों पर सफलता मिलना मुश्किल
मुजीब के पास विविधता के नाम पर बहुत कुछ है नहीं और वह गेंद को बहुत अधिक टर्न भी नहीं करा पाते हैं। IPL के दौरान अधिकतर पिचे ऐसी होती हैं जहां गेंदबाजों के लिए कुछ खास होता भी नहीं है। ऐसे में गेंदबाज को लगातार बदलाव करना होता है और इसी से वे बल्लेबाज को फंसा सकते हैं। मुजीब की अधिकतर सफलता उन पिचों पर आयी है जहां कम उछाल हो और पिच बल्लेबाजी के लिए कठिन हो।
IPL की बाउंसी पिचों पर मुजीब की गुगली काम नहीं आने वाली है क्योंकि इस पर आक्रमण करना बल्लेबाजों के लिए काफी आसान हो जाएगा। ऐसे में मुजीब मुंबई के लिए अच्छा विकल्प बनने की जगह सिरदर्द बन सकते हैं।