शारजाह के मैदान पर इस आईपीएल में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब किसी टीम ने 200 से कम रन बनाए हों। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी रणनीति मैदान पर लागू करने में नाकाम रही और मुंबई इंडियंस ने मैच जीत लिया। शुरुआत से लेकर अंत तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर मुंबई इंडियंस की टीम भारी पड़ी।
इस मैच से पहले शारजाह के मैदान पर तीन मुकाबले खेले गए और सभी मैचों की हर पारी में 200 या उससे ज्यादा रन बने। मुंबई इंडियंस ने भी इस परम्परा की बरकरार रखते हुए हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन पिच और मैदान को देखते हुए ये सन कम ही थे क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब के सामने इस मैदान पर 223 रन का स्कोर हासिल कर लिया था। मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की हार के पीछे कुछ कारण रहे हैं जिनके बारे में इस लेख में बताया गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद की हार के 3 कारण
सिद्धार्थ कौल का महंगा स्पैल
हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल का स्पैल सबसे महंगा रहा। कौल ने अपने कोटे के चार ओवरों में 64 रन दिए और दो विकेट हासिल किये। इस तरह की गेंदबाजी के कारण मुंबई इंडियंस का स्कोर 200 से कम के बजाय ऊपर चला गया और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इसे हासिल करना मुश्किल हो गया। इस टीम की हार में यह एक प्रमुख कारण रहा।
क्रुणाल पांड्या के 20 रन
मुंबई इंडियंस के लिए क्रुणाल पांड्या ने अंतिम चार गेंद पर बीस रन जड़कर स्कोर 208 रन तक पहुंचा दिया। उनकी इस छोटी और तेज पारी ने हैदराबाद की टीम को दबाव में लाने का काम किया। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के लिए ये 20 काफी महंगे साबित हुए।
ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट ने किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन को पवेलियन की राह दिखाई। ट्रेंट बोल्ट ने अपने 4 ओवर में 28 रन दिए और दो विकेट हासिल किये। उनके इस स्पैल से हैदराबाद की बल्लेबाजी को स्थिर होने का मौका नहीं दिया। उनके चार ओवर मुंबई की जीत और हैदराबाद की हार में काफी अहम रहे।