राजस्थान रॉयल्स ने इस बार अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद को दुबई में हराकर इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद भी थी क्योंकि इस टीम में पूरी क्षमता है। हैदराबाद की टीम की तरफ जाते हुए मैच को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी तरफ खींचकर बेहतरीन जीत हासिल की। इस जीत के लिए राजस्थान रॉयल्स की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। खास बात यह भी है कि राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत अहम थी।
देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने टुकड़ों में प्रदर्शन किया और हैदराबाद को जवाब देते हुए मैच में आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रखा। किसी ने सोचा नहीं होगा कि पांच अहम विकेट जाने के बाद उलटफेर होगा और हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ेगा। सनराइजर्स हैदराबाद की हार के लिए कुछ कारण रहे जिनमें से तीन कारणों का जिक्र इस आर्टिकल में किया गया है।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला
सनराइजर्स हैदराबाद की हार के 3 कारण
जोफ्रा आर्चर का स्पैल
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने चार ओवर का स्पैल बेहतरीन अंदाज में खत्म किया। जोफ्रा आर्चर ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को कम स्कोर पर रोकने में अहम योगदान दिया। आर्चर ने अपने 4 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। यही कारण रहा कि हैदराबाद का स्कोर 160 तक भी नहीं पहुँच पाया।
राजस्थान के लिए छठे विकेट की भागीदारी
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान जब पांच विकेट गिर चुके थे तब मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ जा रहा था। ऐसे में राहुल तेवतिया और रियान पराग ने क्रीज पर पैर जमाए और छठे विकेट के लिए अविजित 85 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने सनराइजर्स हैदराबाद के जबड़े से जीत निकाल ली। हैदराबाद के गेंदबाज इस साझेदारी को नहीं तोड़ पाए।
राहुल तेवतिया की पारी
राहुल तेवतिया ने दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने के लिए अहम पारी खेली। तेवतिया ने 28 गेंदों पर 160 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 45 रन बनाए। पारी के अठारहवें ओवर में राशिद खान के एक ही ओवर में लगातार तीन चौके उनके बल्ले से आए। यही काफी अहम मोड़ इस मैच का था। यहाँ से मैच में सब बदल गया और हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा।