3 reasons why Suryakumar Yadav should play Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी में होना है। इसके आयोजन स्थल को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी टीमें इसकी तैयारी तो शुरू कर ही चुकी हैं। भारत ने 2024 में ICC टी-20 विश्व कप जीता और वे 2025 की शुरुआत में भी एक ICC खिताब जरूर जीतना चाहेंगे। टी-20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव को चैंपियंसस ट्रॉफी की टीम में भी जरूर जगह मिलनी चाहिए।
आइए जानते हैं इसके तीन प्रमुख कारण।
#3 तेजी से रन बनाने की क्षमता
सूर्यकुमार टी-20 क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज हैं और काफी तेजी से रन बनाते हैं। सूर्यकुमार ने खुद को ऐसा बना लिया है कि वह पहली गेंद से ही आक्रमण कर सकते हैं। वनडे क्रिकेट में यदि किसी के पास मध्यक्रम में ऐसा बल्लेबाज हो तो उस टीम को काफी लाभ मिल सकता है। सूर्यकुमार भले ही वनडे में बहुत प्रभावी साबित नहीं हुए, लेकिन उनके लिस्ट-ए आंकड़े काफी शानदार हैं।
#2 अलग-अलग पोजीशन में बल्लेबाजी और फील्डिंग
सूर्यकुमार तीन नंबर से लेकर सात नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें टीम में उतारने पर टीम कॉम्बिनेशन भी खराब नहीं होने वाला है। सूर्यकुमार को पिंच हिटर से लेकर फिनिशर तक कोई भी भूमिका सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही सूर्यकुमार की फील्डिंग ऐसी है कि वो केवल अपनी फील्डिंग से ही बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। 2024 टी-20 विश्व कप का फाइनल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
#1 मध्यक्रम में मजबूत बैकअप
मान लीजिए कि सूर्यकुमार का चयन भारतीय टीम में हो तो गया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बन रही है तो भी ये चिंता का विषय नहीं होगा। इसका कारण है कि सूर्यकुमार जैसा खिलाड़ी यदि आपका बैकअप है तो सोचिए आपकी प्लेइंग इलेवन कितनी मजबूत होगी।
सूर्यकुमार को टीम में रखने से ये लाभ होगा कि मध्यक्रम को लेकर टीम मैनेजमेंट के मन में अधिक चिंता नहीं रहेगी। टूर्नामेंट के बीच में यदि कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए या फिर किसी की फॉर्म लगातार खराब चल रही हो तो फिर आपके पास मध्यक्रम में एक मजबूत विकल्प होगा।