Suryakumar Yadav T20I Captanicy Change: 2024 में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने जब इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था तब उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या इस फॉर्मेट में भारत के स्थाई कप्तान बनाए जाएंगे। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में सूर्यकुमार यादव को टी-20 में भारत का कप्तान नियुक्त किया गया। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और टीम लगातार जीत रही है। हालांकि, इसके बावजूद उनकी कप्तानी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सूर्यकुमार टी-20 में बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर भारत के पास उनसे भी अच्छे विकल्प मौजूद हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन कारणों पर जो बताते हैं कि क्यों सूर्यकुमार को कप्तानी से हटा दिया जाना चाहिए।
#3 बल्लेबाजी पर पड़ रहा है प्रभाव
सूर्यकुमार का टी-20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन लाजवाब रहा है, लेकिन कप्तान बनने के बाद से उनका बल्ला खामोश हो गया है। पिछले आठ टी-20 इंटरनेशनल की ही बात करें तो इनमें से सात में बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वर्तमान टी-20 सीरीज में लगातार सूर्यकुमार फ्लॉप हो रहे हैं। ये साफ देखा जा रहा है कि कप्तानी का दबाव उनकी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है। उन्हें कप्तानी से हटाकर फिर से उनकी विध्वंसक बल्लेबाजी को वापस लाया जा सकता है।
#2 कप्तानी के लिए अच्छे विकल्पों की मौजूदगी
सूर्यकुमार की उम्र अब इतनी हो गई है कि उनके लिए 2026 में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट में भारतीय टीम में बने रह पाना काफी कठिन होगा। ऐसे में भारत को कप्तानी के लिए ऐसा विकल्प खोजना होगा जो लंबे समय तक टीम के साथ रह सके।
भारत के पास फिलहाल कप्तान के रूप में कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं। उदाहरण के तौर पर संजू सैमसन ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो IPL में काफी कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हार्दिक के पास एक अच्छा कप्तान होने के साथ ही लंबे समय तक भारतीय टीम के साथ रहने का समय भी है।
#1 नए कप्तान को भरपूर समय देने के लिए
भारत को अगर 2026 में अपने घर में होने वाले टी-20 विश्व कप में अपने टाइटल को डिफेंड करना है तो इसके लिए उन्हें अभी से तैयारियां शुरू करनी होंगी। भारत को सूर्यकुमार के बाद जिसे भी कप्तान बनाना हो उसे अच्छा खासा समय दिया जाना चाहिए। टी-20 विश्व कप को देखते हुए अगर अभी से तैयारियां शुरू की जाएं तो नया कप्तान लाकर उसे भरपूर मौका दिया जा सकेगा ।इससे नए कप्तान के लिए एक अच्छी और मजबूत टीम खड़ी करना आसान होगा।