3 बड़े कारण क्यों वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में मिलनी चाहिए जगह 

India v England - 3rd T20I - Source: Getty
India v England - 3rd T20I - Source: Getty

Why Varun Chakravarthy Should Get Chance Against Pakistan: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जोरदार तरीके से की। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से आसान जीत हासिल की थी। अब भारतीय टीम को 23 फरवरी को पाकिस्तान से टक्कर लेनी है। ये हाई वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।

Ad

दोनों ही टीमें इस बड़े मैच की तैयारी में जुटी हुई हैं। भले ही भारत ने बांग्लादेश के विरुद्ध जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बावजूद दूसरे मैच में उसकी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों का जिक्र करेंगे कि क्यों वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में जगह मिलनी चाहिए

3. कुलदीप यादव का लय में ना होना

बांग्लादेश के खिलाफ प्रमुख स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली थी, लेकिन वो बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाए थे। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 43 रन खर्च किए थे और कोई विकेट नहीं ले पाए थे। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी कुलदीप का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इस तरह देखा जाए, तो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच अगर कुलदीप यादव को ड्रॉप करके वरुण चक्रवर्ती को खिलाया जाए तो ये टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।

2. वरुण चक्रवर्ती का उम्दा फॉर्म में होना

Ad

IPL 2024 के बाद, वरुण चक्रवर्ती ने जब भारतीय टीम में कमबैक किया है, वो एक के बाद एक यादगार परफॉरमेंस दे रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे थे। इसी वजह से उनको भारत की वनडे टीम में भी जगह मिली। पाकिस्तान के खिलाफ अगर वरुण चक्रवती टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं, तो वो अपनी फिरकी से विरोधी बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं। पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ियों ने वरुण चक्रवर्ती का सामना नहीं किया है।

1. प्लेइंग 11 में दाएं हाथ के स्पिनर के होने से स्पिन गेंदबाजी आक्रमण में होगा बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में तीनों स्पिनर बाएं हाथ (कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा) के थे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में शामिल करने से स्पिन गेंदबाजी आक्रमण में भी चेंज देखने को मिलेगा। अलग हाथ से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों का सामना करना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा। इससे उनके ऊपर दबाव बनाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications