Why Will Jacks should get chance in playing 11: मुंबई इंडियंस (MI) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए काफी मजबूत दिख रही है। इस बार टीम का बल्लेबाजी आक्रमण काफी तगड़ा और गहराई वाला है। कम से कम आठ नंबर तक MI बल्लेबाजी का विकल्प हर मैच में लेकर उतर सकती है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स भी MI की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन फिलहाल उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बननी मुश्किल दिख रही है। हालांकि, जैक्स ने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए एक शानदार शतक लगाया था। टॉप ऑर्डर में खेलने वाले जैक्स के लिए जगह बनाने के लिए रयान रिकेल्टन को बाहर बैठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं वो तीन कारण जो बताते हैं क्यों रिकेल्टन की जगह जैक्स को मिलना चाहिए मौका।
#3 टी-20 स्पेशलिस्ट और अधिक अनुभव
रिकेल्टन ने जहां अब तक 115 टी-20 मैच ही खेले हैं तो वहीं जैक्स 200 से अधिक मैच इस फॉर्मेट में खेल चुके हैं। रिकेल्टन की इस फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट 141 की है तो वहीं जैक्स की स्ट्राइक रेट 156 से अधिक की है। जैक्स के बल्ले से इस फॉर्मेट में अब तक चार शतक भी निकल चुके हैं। रिकेल्टन जहां पहली बार IPL का हिस्सा बन रहे हैं तो वहीं जैक्स पहले ही IPL खेल चुके हैं।
#2 मिडिल ऑर्डर को मिलेगा भरोसेमंद बल्लेबाज
टी-20 क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर की भूमिका काफी अहम होती है क्योंकि शुरुआती विकेट गिरना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर बीच के ओवरों में कोई बल्लेबाज एक छोर पकड़कर तेजी से रन बना सकता है तो टीम काफी खराब शुरुआत के बाद भी वापसी कर सकती है।
पिछले सीजन जैक्स ने RCB के मिडिल ऑर्डर को शानदार तरीके से संभाला था। नमन धीर ओपनिंग के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। जैक्स को पांच नंबर पर फिट करने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या खुद छठे नंबर पर फिनिशर की भूमिका ले सकते हैं।
#1 ऑलराउंडर ऑप्शन
जैक्स स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं और टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 64 विकेट दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी 7.5 से कम की है जो काफी बेहतर मानी जाती है। रिकेल्टन केवल बल्लेबाजी ही कर सकते हैं तो ऐसे में उनकी जगह जैक्स अधिक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। जैक्स बीच में कुछ या जरूरत पड़ने पर पूरे चार ओवर निकाल सकते हैं। उनको टीम में रखने से बल्लेबाजी में गहराई बढ़ने के साथ ही गेंदबाजी में भी एक अतिरिक्त विकल्प मौजूद रहेगा।