IPL 2024: 6 मिनट और 10 गेंद: विल जैक्स के तूफानी शतक की दिलचस्प कहानी, क्रिस गेल और विराट कोहली को भी पछाड़ा

विल जैक्स ने बल्ले से मचाया तूफान (Photo Courtesy: IPLt20.com)
विल जैक्स ने बल्ले से मचाया तूफान (Photo Courtesy: IPLt20.com)

Will Jacks Century: गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के युवा बल्लेबाज विल जैक्स ने बल्ले से तूफान ला दिया। मुकाबले में आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच में विल जैक्स ने बल्ले से धमाका करते हुए 100 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दमपर जैक्स ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने क्रिस गेल (Chris Gayle) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों को खास मामले में पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, विल जैक्स ने 50 रनों से 100 रनों तक पहुंचने में सिर्फ 10 गेंदें ली। यह आईपीएल इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा ली गईं सबसे कम गेंदें है। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। जैक्स ने आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर 41 गेंदों में शतक जड़ दिया। उनकी नाबाद पारी में 5 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।

विल जैक्स के बाद, आईपीएल में 50 रनों से शतक तक पहुंचने में सबसे कम गेंदों का सामना करने के मामले में क्रिस गेल दूसरे स्थान पर हैं। गेल ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 2013 में 50 रनों से शतक तक पहुंचने में सिर्फ 13 गेंदों का सामना किया था। यह वही मुकाबला है, जिसमें गेल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।

लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज और फैंस के चहेते विराट कोहली का नाम है। कोहली ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 50 रनों से 100 रनों तक पहुंचने में सिर्फ 14 गेंदें ली थीं।

कोहली का बल्ला आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी जमकर चला। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की नाबाद पारी खेली।

विल जैक्स ने खास रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ-साथ 50 रनों से शतक तक पहुंचने में सिर्फ 6 मिनट का वक्त लिया। यह भी अपने आप में खास बात रही। आरसीबी के फैंस अब यही चाहेंगे कि जैक्स का बल्ला इसी तरह आने वाले मुकाबलों में भी चले।

Quick Links

App download animated image Get the free App now