IPL 2024: विराट कोहली ने बताया इन 3 गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करना है उन्हें पसंद, ग्लेन मैक्सवेल भी हुए हैरान; देखें वीडियो 

Neeraj
विराट कोहली ने इंटरव्यू में किया अहम खुलासा (PC: Instagram)
विराट कोहली ने इंटरव्यू में किया अहम खुलासा (PC: Instagram)

Virat Kohli Loves To Play Against 3 Bowlers: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम का प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है। फाफ डू प्लेसी की टीम 6 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल कर पाई है और अंक तालिका में सबसे आखिरी में दसवें नंबर पर है। हालाँकि, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने लाजवाब प्रदर्शन के दमपर फैंस का दिल जीतने में जरूर सफल रहे हैं। इस बीच कोहली ने एक बड़ा खुलासा करते हुए उन 3 गेंदबाजों के नाम बताये, जिनके विरुद्ध उन्हें बल्लेबाजी करना पसंद है।

आरसीबी आज टूर्नामेंट का अपना सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। इस मुकाबले से पहले आरसीबी ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें विराट कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसी ने मजेदार और दिलचस्प सवालों के जवाब दिए।

इस इंटरव्यू सेशन में तीनों खिलाड़ियों ने एक-दूजे से सवाल पूछे। इसमें उन्हें पांच सेकंड में तीन जवाब देते थे। सबसे पहले विराट कोहली ने डू प्लेसी से पूछा कि वो कौन सी तीन चीजें हैं जो आपको गुस्सा दिलाती हैं? डू प्लेसी ने कहा, 'वो लोग जो झूठ बोलते हैं, नींद पूरी नहीं होने पर और बहुत ज्यादा शूट।'

ग्लेन मैक्सवेल इन 3 हिंदी शब्दों का करते हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल

किंग कोहली ने अगला सवाल ग्लेन मैक्सवेल से पूछा कि वो कौन से तीन हिंदी शब्द हैं, जिनका आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसका दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'ठीक है, शुक्रिया और चलो-चलो।'

इसके बाद डू प्लेसी ने कोहली से उन 3 हिंदी गानों के बारे में बताने को कहा, जो वो सुनना पसंद करते हैं। विराट ने कहा, 'चन्ना मेरेया, ओ हो हो हो और ऐंवी ऐंवी।' इस दौरान कोहली ने अपने डांसिंग मूव्स भी दिखाए।

फिर अगले सवाल में मैक्सवेल ने पूछा वह कौन से तीन गेंदबाज हैं, जिनके खिलाफ विराट को बल्लेबाजी करना पसंद है? इसके जवाब में किंग कोहली ने हँसते हुए कहा कि ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकन और फिर दोनों खुलकर हंसने लगे। सबसे आखिरी में कोहली ने कागिसो रबाडा का नाम लिया और बताया कि वह क्वालिटी गेंदबाज हैं और मुझे चुनौतियां पसंद हैं।

Quick Links